झारखंड में पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में रचेगा इतिहास, एक साथ 83 योजनाओं का हुआ शिलान्यास- डॉ शशिभूषण मेहता।

पलामू न्यूज Live//झारखंड में पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में रचेगा इतिहास एक साथ विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास। पलामू जिले के नीलांबर-पीताम्बरपुर प्रखंड स्थित मौर्य फार्म हाउस पर पांकी विधायक कुश्वाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने बुधवार को 83 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। वहीं अपने संबोधन में विधायक ने कहा की पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए कुल 83 योजनाओं का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना नारियल फोड़कर किए हैं। इसमें नीलांबर पीतांबरपुर में 26 तरहसी में 29 मनातू में 22 व सतबरवा प्रखंड में 6 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। इस योजना के निर्माण में 2 करोड़ 11 लाख 34 हजार की लागत आएगी इस योजना में पीसीसी पथ, नाली, पुल पुलिया, सड़क मरमत, छठ घाट, फाईवर ब्लॉक, श्मशान घाट, चबूतरा निर्माण सहित कई योजनाएं शामिल है। मौके पर अपने संबंध में पांकी विधायक ने कहा कि महिलाओं के लिए सिलाई मशीन की राशि अलग रखी गई है जल्द ही 50 अन्य योजनाओं का सिलेबस किया जाएगा। यह सभी योजनाएं जनउपयोगी है ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं का चयन किया गया है विकास के मामले में योजनाएं मिल का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 सड़के पास हुई है कई में तो काम चल रहा है कई का शिलान्यास हो चुका है और बचे हुए लगभग 28 सड़कों का जल्द ही टेंडर होने वाली है। वहीं पांकी विधायक ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में इतिहास रचेगा पहले विधायक कोटा को लोग जानते भी नहीं थे अब तो पारदर्शी तरीके से काम किया जा रहा है गरीबों कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रकाश मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, कमेश यादव, अजय पासवान, छोटेलाल प्रसाद सोनी, मिथिलेश पासवान, देवराज साहू, मुखिया पायनियर पांडे, सुनील प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामींण मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें