संत मरियम विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन,यातायात नियम अपनाएंगे सुरक्षित झारखंड बनाएंगे : रामजीत सिंह।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर संत मरियम विद्यालय में बुधवार को वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतादें की 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे देश में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर सालों भर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाली एकमात्र संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संत मरियम स्कूल के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
भाषण प्रतियोगिता में इशिका अग्रवाल प्रथम आईं और क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे आयुष गुप्ता, द्वितीय स्थान पर साक्षी अग्रवाल और तृतीय स्थान पर आर्यन अग्रवाल रहे।
सभी विजेताओं को ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह और परिवहन विभाग के विनीत सिंह एवं टीम वरदान के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह ने सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर वाहन न चलाने की सलाह दी।
वहीं विनीत कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके आप हमारे परिवहन विभाग का सहयोग करें और हमेशा सुरक्षित रहें।
,संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों को आप सभी जानते हैं, बस उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
एक एक्सीडेंट से दुर्घटनाग्रस्त परिवार बहुत पीछे चला जाता है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।
स्कूल के एस. बी. शाहा सर ने बच्चों को इन सभी बातों को याद रखने के लिए कहा और सभी अतिथियों को कैलेंडर और स्कूल मैगज़ीन देकर सम्मानित किया।
क्विज प्रतियोगिता का रिजल्ट राखी सोनी, लक्ष्य श्रेष्ठ और कंचन गुप्ता ने तैयार किया बच्चों ने अच्छा परफॉरम किया और सवालों के जवाब सही ढंग से दिए।
राखी सोनी, कंचन गुप्ता और लक्ष्य श्रेष्ठ को भी लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने के लिए कैलेंडर और स्कूल मैगज़ीन देकर सम्मानित किया गया।