जेएसएससी/सीजीएल का हुई परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने पर किया गया रद्द, उसे सीबीआई से जांच कर दोषियों पर कारवाई करे सरकार : अभिषेक राज।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में अखिल झारखण्ड छात्र संघ ( आजसू ) के नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जेएसएससी सीजीएल का 28 जनवरी को संपन्न हुई परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद रद्द किया गया। ये हमारे राज्य का दुर्भाग्य है की हम भले ही अपने आप को यहां का मूलवासी मानते हैं लेकिन आज भी हमारे प्रदेश का बागडोर कुछ भ्रष्ट नीतिकारो के हाथों में है। सरकारी तंत्र को शर्म आनी चाहिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक में वो सम्मिलित हैं। रविवार को हुई परीक्षा को पूर्णतः रद्द कर इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए मगर सिर्फ पेपर 3 को ही रद्द किया गया है ऐसा नहीं करना चाहिए। जेएसएससी की परीक्षा को पूर्णतः रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग की जा रही है। लेकिन हेमंत सोरेन जी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और राज्य में एक भी परीक्षा निष्पक्ष रूप से नहीं हो रही है। सोचिए जिस राज्य के मुखिया पर ही भ्रष्टाचार का आरोप हो और वो खुद ही जांच से दूर भाग रहे हो उस राज्य में भ्रष्टाचारीयों का मनोबल तो बढ़ेगा ही। वर्तमान झारखंड सरकार कुछ नही कर सकती है सिर्फ युवाओं को धोखा दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड राज्य के सभी जिलों से परीक्षार्थी दो दिन रात एग्जाम देने के लिए कितनी भाग दौड़ करनी पड़ी थी। उन्हें आवगमन में भी कितनी परेशानी हुई थी रात भर रेलवे स्टेशन पर सोया उसके बाद भी सरकार की ओर से पेपर लीक होने का आरोप लग जाता है। उसका नुकसान हम जैसे स्टूडेंट्स को करना पड़ता है सभी का मेहनत पानी मे चला गया। झारखंड के लाखों युवाओं के करियर को तबाह करने में जुटी हेमंत सोरेन की सरकार को युवाओं के विरोध का अंदाजा नहीं है। झारखंड में पहुंच पैरवी पैसों के दम पर सरकारी परीक्षा में सीटों की खरीद फरोख्त करने वाली हेमंत सोरेन सरकार ने एक बार फिर से युवाओं को धोखा देते हुए जेएसएससी परीक्षा में गड़बड़ी का कुत्सित प्रयास किया है। अंत में अभिषेक ने कहा कि हमारी मांग है 28 जनवरी 2024 को हुई पूरी परीक्षा स्थगित कर इसकी सीबीआई जांच हो। इस भ्रष्टाचार में संलिप्त संस्थाएं, एजेंसीयो, अधिकारियों व सफेदपोशों पर कठोर से कठोर कार्यवाई जांच कर होनी चाहिए।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें