पलामू के संत मरियम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर संत मरियम विद्यालय व छात्रावास परिसर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव प्रधानाध्यापक श्री कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक श्री उत्कर्ष देव उप प्राचार्य श्री एस.वी. शाहा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बड़े ही शान से लहराया तिरंगा। इस राष्ट्रीय महोत्सव के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। छात्र-छात्राओं के कई देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य कराटे एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में सुसज्जित के प्रस्तुति ने मौजूद अतिथि व अभिभावकों का मन मोह लिया।
साथ ही स्कूल परिसर का माहौल पूरी तरह से देशभक्तिमय व मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन श्री देव ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया। साथ हीं इन्होंने बताया कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महान नेता वीर शहीदों महान पुरुषों ने अपनी जान के कुर्बानी देकर हमारा देश तो अंग्रेजों के हाथों से आजाद करा दिया है।
लेकिन इस आजादी का जश्न तिरंगा लहराकर मनाने से हमारा कर्तव्य पूरा नहीं होगा क्योंकि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारा देश को सिर्फ अंग्रेजों के हाथों से गुलाम कराया है लेकिन अभी भी हमारे देश में चल रही जाति, धर्म, मजहब, अंधविश्वास के कातिल हवाओं ने अभी भी हम समस्त देशवासियों को जंजीरों में झगड़ा हुआ है जिस तरह से हमारा देश कई देशों से असुरक्षित महसूस करता है उससे कई गुना ज्यादा हमारा देश के लोग एक दूसरे के कातिल बने बैठे हैं।
जिसका मुख्य कारण है शिक्षा का अभाव और हम पूरी तरह से तभी आजाद हो सकते हैं जब हम सब शिक्षित होंगे और जाति धर्म मजहब से दूर हटकर हम सिर्फ अपने देश के लिए जिएंगे और देश की हित में काम करेंगे। साथ ही साथ इन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हम अपने धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक संप्रभु राष्ट्र का 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। लेकिन देश के भीतर जिस तरह से घटनाएं घट रही है उसने इस बहुधार्मिक बहुसांस्कृतिक देश के लोकतांत्रिक चरित्र पर संकट खड़ा कर दिया है।
अपनी जिंदगी की मोमबत्ती को दोनो सिरों से जला कर अंधेरे में उजाला पैदा करने वाले किसान मजदूर छात्र नौजवान लोकतांत्रिक देश उसके अधिकार संपन्न नागरिक के हिफाजत, संविधान के सुरक्षा, के संकल्प के साथ देशवासियों विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिया।
मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श कार्यक्रम में बच्चों के प्रस्तुति का सराहना किया और इन्होंने कहा कि हम सब शिक्षित होकर देश को शिक्षित और भारत को विकसित भारत बनाएंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं अभिभावक गण के साथ-साथ हजारों बच्चे मौजूद थे।