हरतुआ में मृत हनुमान जी को हिंदू रिति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत हरतुआ में एक मृत हनुमान को अंतिम संस्कार किया गया। बतादें कि दिनांक 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार को एक हनुमान जी को 11 हजार तार में सट जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसका सूचना हरतुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति सह समाजसेवी दीपक गिरी को मिला तो उसने स्थल पर पहुंचकर सनातन धर्म प्रेमियों के सहयोग से हनुमान जी को हिंदू रिति रिवाज के अनुसार मिट्टी देकर उनका दाह संस्कार किया।
वहीं मौके पर दीपक गिरी ने कहा कि इस दुनिया में अगर सबसे पुण्य का काम है तो वह है किन्ही को मिट्टी देना दाहसंस्कार करना, भूखे को भोजन कराना, बेसहारों का सहारा बनना, भूख लगने पर भोजन करना प्राकृतिक है, बिना भूख के भोजन करना विकृति है।
पहले दूसरे को भोजन करा कर फिर अपने भोजन करना यही हमारे भारत का संस्कृती है।
मौके पर मृत हनुमान जी की अंतिम संस्कार में ब्यास प्रेम गिरी जी, शंकर रजक, मुकेश बैठा, सतेंद्र मिस्त्री, श्रवण पासी, बसंत पासी, अजय पासी, डॉ विक्रम प्रजापति, कृष्णा सिंह, मनोज कुमार सहित दर्जनों सनातनी महिला पुरुष उपस्थित थे।