कोटखास ठाकुर बाड़ी मंदिर में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ के पुर्णाहूति भव्य भंडारे के बाद समापन।

पलामू न्यूज Live//पलामू ज़िले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड के कोट खास स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री राम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन। ठाकुरबाडी़ के राममंदिर में भगवान राम व माता सीता सहित लक्ष्मण, हनुमान, शिव नन्दी लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान 3 दिवसीय भगवत कथा आयोजित की गई वहीं 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को महायज्ञ का समापन होने पर यज्ञ स्थल के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में लोगो ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया महाप्रसाद भंडारे में सामाजिक समरसता की झलक देखने को मिली यह एक नई दिशा में उठाया गया कदम है।
उल्लेखनीय है कि राममंदिर में राम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 19 जनवरी को कलश-यात्रा से प्रारंभ हुआ था जिसका समापन 22 जनवरी सोमवार को पूर्णाहुति के साथ हुआ। 5 दिन चले महोत्सव के दौरान रामदरबार प्राण-प्रतिष्ठा में प्रतिदिन पंड़ित द्वारा मंत्रोचार के साथ अलग-अलग विधि विधान से भगवान को स्नान कराया गया वहीं हवन में आहुति छुड़वाई गई।
इस दौरान प्रतिदिन रात्रि में राम कथा का भी अयोजन किया गया था समापन उपरांत राममंदिर में विधि विधान से भगवान श्रीराम लक्ष्मण व माता सीता की प्रतिमा विराजित की तथा मंदिर शिखर पर कलश स्थापना की गई।
राम दरबार की स्थापना के साथ ही पुरे इलाका राममय हो गया और गांव की गलियां जय श्रीराम के जयघोष से गूंज्यमान हो गई इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक सह पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह, यज्ञ पूजा समिति अध्यक्ष सह सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजित तिवारी, पुजा संरक्षक चंद्रशेखर शुक्ला, महासचिव रामप्रकाश तिवारी, सचिव अवध किशोर राय, संयोजक कोटखास मुखिया पति राजन सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, बालकेश पासवान, बबलू सिंह, रिंकु सिंह, राजीव सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।