पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्व है: अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर संत मरियम स्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप एवं आसनसोल वेस्ट बंगाल में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीते हुए बाल कराटेकार रौनक कुमार,रितु राज, आकांक्षा कुमारी, आर्यन राज इत्यादि को चेयरमैन अविनाश देव के द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मार्शल-आर्टस प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार को शॉल और माला पहनाकर चेयरमैन के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अविनाश देव ने बाल कराटेकारों एवं प्रशिक्षक को बहुत -बहुत बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्व है।
इसलिए मोबाइल से थोड़ा हटकर खेल में शारीरिक परिश्रम करें जिससे आपका नाम भी हो और शरीर भी स्वस्थ रहे इसी खेल के तहत कराटे भी आता हैं।
जिसको लड़कियां सिखकर स्वस्थ रहने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा भी कर सकती है।
इस बड़ी उपलब्धि के लिए प्राचार्य कुमार आदर्श, अप- प्राचार्य शाहा सर, हॉस्टल इंचार्ज उत्कर्ष देव, म्यूजिक प्रशिक्षक श्याम किशोर पांडे, शिक्षक एवं समस्त शिक्षिकागन एवं विद्यालय परिवार, समस्त अभिभावक गण इत्यादि ने बाल कराटेकारों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।