नगर निगम आश्रय गृह के निरीक्षण में पाया गया सरण लेने वाले गरीब व्यक्तियों के खाने की कोई व्यवस्था नहीं है जो चिंता का विषय है : रूचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी एवं एआइएसएफ के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार तिवारी ने सरकारी बस डिपो के समीप नगर निगम के आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के क्रम में जिला सचिव श्री तिवारी ने सभी कमरा को खोलकर वस्तु स्थिति का जानकारी लिया। सभी का निरीक्षण किया आश्रय गृह के व्यवस्था से अवगत हुआ और वहां पर नियुक्त कर्मचारियों से बातचीत के क्रम में यह पाया कि आश्रय गृह तो सुचारू रूप से चल रहा है।
लेकिन आश्रय गृह में सरण लेने वाले गरीब व्यक्तियों को खाने की कोई व्यवस्था नहीं है जो यह चिंता का विषय है।
कोई भी व्यक्ति गरीब अगर आश्रय गृह में ठहरता है और उसको भोजन की ही व्यवस्था नहीं मिलता है तो फिर आश्रय गृह का मतलब क्या रह जाएगा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी से मांग करती है कि अभिलंब आश्रय गृह में रहने वाले व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था कराने और तत्काल जो व्यक्ति आश्रय गृह में शाम को ठहरते हैं उनको होटल से खान की व्यवस्था करें।
निगम में पैसे की कमी नहीं है निगम वासियों से नगर निगम आयुक्त अंधा-धुंध कई प्रकार के टैक्स का वसूली कर रहे हैं उसी टैक्स के पैसा का उपयोग गरीबों के भोजन में भी लगानी चाहिए ताकि मानवता जीवित रह सके।
साथ ही साथ नगर आयुक्त बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए चौक चौराहा पर स्टेशन के समीप, अस्पताल चौक, कन्नीराम चौक अधिवक्ता परिसर, रेड़मा चौक एवं शहर के अन्य सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी करें।