लेस्लीगंज प्रखंड राममय श्री राम दरबार यज्ञ पूजा को लेकर निकाली गई दीप ज्योति यात्रा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलांबर पीताम्बरपुर प्रखण्ड क्षेत्र राममय गुरुवार से नगर भ्रमण के साथ कार्यक्रम कि शुरुआत। लेस्लीगंज जैप-8 मुख्यालय स्थित करीब दो सौ वर्ष पुराणी ठाकुरबाड़ी मंदिर में होने वाला श्री राम दरबार यज्ञ पूजा को लेकर दीप ज्योति यात्रा निकाली गई। यह दीप ज्योति यात्रा कोटखास ठाकुरबाड़ी मंदिर से पूजा पाठ के बाद शुरू हुई जो जैप-8 में स्थित शिव मंदिर, पूर्णाडीह, सीताडीह समलाई दाई मंदिर होते हुए कोटखास देवी मंडप, महावीर मंदिर, काली मंदिर, थानेश्वर मंदिर, पथरही, ढेला इत्यादि अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कर ठाकुरबाड़ी मंदिर आकर समाप्त किया गया।
इस दीप ज्योति में यज्ञ पुजा के मुख्य संरक्षक सह पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह, यज्ञ पूजा समिति अध्यक्ष सह सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजित तिवारी, महासचिव रामप्रकाश तिवारी, सचिव अवध किशोर राय, संयोजक कोटखास मुखिया पति राजन सिंह, संरक्षक चंद्रशेखर शुक्ला, बजरंग दल नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजीव सिंह, अनुपम सिंह, गौतम सिंह, सुरेंद्र शुक्ला बलकेश पासवान, बबलू सिंह, वरूण जायसवाल, मनोज सिंह, जयराम तिवारी, शशि सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।