लेस्लीगंज से लव कुश ”रथ यात्रा” का हुई शुरूआत, सांसद और विधायक भगवा झंडा लहराकर किया शुभारंभ।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत पांकी विधानसभा के सभी प्रखंडो में अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग भी अपनी भागीदारी अलग-अलग तरीके से निभाने में जुटे हैं। इसके तहत 13 जनवरी 2024 दिन शनिवार को पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के द्वारा लव-कुश रथ को रवाना किया गया। इस मौके पर सांसद वीडी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, प्रसिद्ध समाजसेवी रामदास साहू, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक आदि अतिथियों ने भगवा झंडा लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। वहीं नीलाम्बर पीताम्बरपुर काली मंदिर और थाना चौक महावीर मंदिर में पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया एवं रथ यात्रा शुभारंभ के अवसर पर 11 ब्राह्मणों से शंखनाद किया गया। मौके पर वक्ताओं ने रथ को रवाना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पूरे पांकी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पूजित अक्षत बांटकर निमंत्रण दिया जाएगा। सांसद वीडी राम ने कहा कि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने रथ के माध्यम से रामकाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सराहनीय कार्य किया है विधायक डॉ. मेहता इस पुण्य कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने कहा कि कुशवाहा समाज लव-कुश के वंशज हैं आज भगवान राम 500 वर्षों के बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। यह रथ पूरे राज्य भर के गांव-गांव जाकर लोगों के बीच पूजित अक्षत का वितरण करेगा और निमंत्रित करेगा। विधायक डॉ. मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को हर व्यक्ति अपने-अपने घरों में दीया जलाकर दिवावली मनाएं। मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक समेत कई अतिथियों ने अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुए लोगों से 22 जनवरी को दिवाली मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संचालन अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव ने किया।

लव कुश “रथ यात्रा” शुभारंभ के अवसर पर कौन लोग थे मौजूद।

पलामू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद वीडी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लाल सुरज, समाजसेवी रामदास साहू, प्रमुख सुनील कुमार पासवान, जिला के महामंत्री श्याम बाबू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विभाकर पांडेय, प्रफुल्ल कुमार सिंह, महाबिर मंदिर के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, महाबिर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष संजय सोनी, योगी सोनी, पंकज मिश्रा, बलराम मिश्रा, सतीस मिश्रा, प्रवीन मिश्रा, विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, पलामू जिला के भाजपा ओबीसी के उपाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, तरहसी प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद गुप्ता, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, चंदन सोनी, देवराज कुमार साव, प्रसिद्ध सिंह, रामचरित्र सिंह, पप्पू मिश्रा, लव मेहता, सुनील मेहता, महेंद्र मेहता, गोपाल यादव, समाजसेवी कमेश यादव, सुधीर तिवारी, दिलीप मेहता, आशीष सिन्हा, अजय उरांव, विधायक प्रतिनिधि मंदीप मेहता, निर्मल मेहता, समाजसेवी अजय पासवान, संतोष वर्मा, विरेंद्र मेहता, रंजय ठाकुर, शंकर शुक्ला सहित हजारों लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें