माता शबरी कि जयंती 26 फरवरी को बड़े हीं धूम-धाम के साथ मनाई जाएगी : मनोज कुमार भूईयां।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अंतर्गत पलामू किला जतरा मेला टांड फुलवरिया में प्रखंड स्तरीय भुईयां परिवार की एकदिवसीय बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता एवं संचालन मनोज कुमार भुईयां ने किया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों ने एकस्वर में भुईयां समाज के विकास करने हेतु संकल्प लिया और आगामी 26 फरवरी को माता शबरी जयंती समारोह मनाने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सभी की सर्वसम्मति से ठेमी निवासी विश्वनाथ भुईयां को सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया तथा जल्द से जल्द प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्देश भी दिया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार भुईयां ने कहा कि समाज को शिक्षा, रोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए संगठन को सशक्त करते हुए भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे तथा भुईयां समाज को संगठित करने व आगे बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार भुईयां, विश्वनाथ भुईयां, सीताराम भुईयां, सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज, मिथिलेश कुमार, बरवाडीह पूर्वी जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह, मनीष जी, गुलाब भुईयां, राकेश भुईयां, पूर्व मुखिया कईल भुईयां, अधिवक्ता अभय भुईयां, युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार भुईयां, चन्दन कुमार भुईयां, प्रमोद कुमार भुईयां, रामनाथ भुईयां, सनन राम , शिवनाथ भुईयां समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।