शहीद शेख भिखारी का शहादत दिवस पलामू में 8 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के डाल्टनगंज में गुरूवार को माटी कला बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा की शेख भीखारी ने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया था। सभी समाज को सही मार्ग प्रशस्त करने में उन्होंने अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी।
हम सभी को उनके विचारों, क्रियाकलापों को अपनें जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
आगे श्री देव ने पलामू प्रमंडल के समस्त लोगों को इस शहादत दिवस समारोह में आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा की इस शहादत समारोह में देश के अनेकों दिग्गज नेता शामिल होंगे जो शहीद शेख भिखारी के जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस डॉ सुलेमान अंसारी, प्रमंडलीय अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, महासचिव नूरुद्दीन अंसारी और हाफिज बेलाल मुस्तकिम अंसारी, खलील अंसारी, अब्दुल हक अंसारी समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।