लोकतांत्रिक देश में लाठी व गोली के बलबूते तुगलकी फरमानों को ज्यादा दिनों तक लागू नहीं कराया जा सकता है : सत्रुघ्न कुमार सत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सत्रु ने सुदना पटेल नगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लोकसभा व राज्यसभा से सदस्यों के भारी संख्या में निष्कासन के बाद बिना चर्चा के लाठीतंत्र के सहारे हिट एण्ड रन समेत अन्य असंगत विधेयकों को पारित कर कानूनी जामा पहनाने से मोदी सरकार का शासन अब प्रहसन में तब्दील हो गया है जो चिंता का विषय है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि बिना सोचे-समझे नोटबंदी, जीएसटी, तीनों कृषि काला कानून आदि की भयावह नुकसान से देश की जनता अभी तक उबर नहीं पाई है।
ऐसे में बिना व्यापक चर्चा-परिचर्चा के हिट एण्ड रन समेत महत्वपूर्ण मसले पर राष्ट्रपति जी के हस्ताक्षर के बाद अस्तित्व में आए कानून को केन्द्रीय गृह सचिव द्वारा हड़ताली कर्मियों के साथ वार्ता में अभी लागू नहीं करने की घोषणा से मोदी सरकार की अगंभीरता व अल्हड़पन का पता चलता है।
बयान में उन्होंने कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में लाठी व गोली के बलबूते तुगलकी फरमानों को ज्यादा दिनों तक लागू नहीं कराया जा सकता है।
कठपुतली चुनाव आयोग व ईवीएम के भरोसे तीसरी बार सत्ता में आने का ख्वाब देखने वाली मोदी सरकार के पाप का घड़ा भर गया है जिसे 2024 के आमचुनाव में फूटना तय है।