पलामू में खाकी वर्दी पर लगा फिर दाग दो चालकों ने एक महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में खाकी वर्दी पर लगा दाग उपायुक्त के स्कॉर्ट गाड़ी के चालक एवं पुलिस अधीक्षक आवास के एक चालक दोनों मिलकर ग्रामींण महिला के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म दोनों हुए गिरफ्तार। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में घटित यह घटना गुरुवार सुबह कि है। बतादें पलामू जिले कि एक महिला गुरुवार की सुबह डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन से निकलकर किसी डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने जा रही थी। तभी महिला का मोबाइल में रिचार्ज खत्म हो गया था मोबाइल में रिचार्ज कराने के लिए वह दुकान की तरफ जा रही थी।
तभी मांर्निग वाक कर रहे प्रकाश यादव से महिला मोबाइल रिचार्ज कि दुकान के बारे में बोली कि भैया मुझे मोबाइल रिचार्ज कराना है दुकान किधर है। तभी एसपी आवास के ड्राइवर प्रकाश कुमार यादव ने उस महिला का मोबाइल रिचार्ज कर दिया और रिचार्ज का पैसा भी लिया उसी बहाने महिला के मोबाइल का नम्बर प्रकाश अपने फोन में कैद कर लिया था।
वहीं प्रकाश यादव उपायुक्त के स्काॅर्ट गाड़ी के चालक धर्मेन्द्र को फोन कर बुलाया साथ ही उस महिला को भी वहीं बुलाया। दोनों ने रेलवे स्टेशन से महिला को इलाज के बहाना बनाकर हाउसिंग कॉलोनी के समीप अपने किराए के मकान में ले कर पहुंचे।
हाउसिंग कॉलोनी में हीं दोनों चालकों ने उस महिला के साथ बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया घटना के बाद महिला शहर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चालको के मोबाइल लोकेशन व सीडीआर निकाला मोबाइल लोकेशन तिनो व्यक्तियों का एक जगह होने पर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस तीनों को मेडिकल जांच करने के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है जिले की एसपी रिष्मा रमेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है।
महिला की भी मेडिकल जांच कराई गई है घटना के संबंध में एसपी ने एक जांच टीम बनाई है जो लगातार अपने हिसाब से कार्य कर रही है। पीड़ित महिला शादी सुदा है उसके तीन बच्चें हैं वह पलामू के रेहला थाना क्षेत्र कि रहने वाली है।