संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने अपने बस चालक एवं सह चालक को ठंड में स्वेटर प्रदान किया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने ठंड को देखते हुए स्कूल के सभी बस चालक एवं सह चालक को ऊनी स्वेटर प्रदान किया। मौके पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा की ठंड में आप सभी सुरक्षित रहें और बच्चों को भी सही सलामत स्कूल और घर तक पहुंचाएं। साथ ही अपने शरीर को यथासंभव ठंड से बचाए तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे और अपना कार्य बेहतर रूप से कर पाएंगे।
आप सभी विद्यालय परिवार के सदस्य हैं यहां काम करने वाले सभी लोगो के सुख और दुःख में विद्यालय परिवार सदैव शामिल रहा है और आगे भी रहेगा।