श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश पलामू के नामधारी गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में आया श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश। बतादें कि अयोध्या में नव निर्मित श्री राम जन्म भूमि मंदिर का 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस समारोह में सभी सनातन धर्मावलंबियों को सहभागी बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश को मेदिनीनगर के विभिन्न धर्म स्थलों में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए विश्व हिंदू परिषद पलामू के द्वारा बारी बारी से रखा जा रहा है।
जो श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत कलश को पलामू जिले के मेदिनीनगर नामधारी गुरुद्वारा नावाटोली में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा गया।
ये अक्षत कलश बुधवार से शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक इसी गुरुद्वारा में रहेगा तत्पश्चात इसे किसी दूसरे धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जाएगा।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक माननीय सोनू सिंह नामधारी, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष दीपक प्रसाद, नगर मंत्री दीपक सिंह, नगर बजरंग दल सह संयोजक दिलीप गिरी, सम्मानित सदस्य रमाशंकर प्रसाद, रवि तिवारी, राजा जी, मनीष जी, महेश जी उर्फ लालटू जी, राकेश सिंह सहित अन्य कई लोगों का सहभागिता रही है।