पलामू उपायुक्त नये साल में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को दिया बड़ी सौगात, MMCH में 24 घंटे टोकन सिस्टम लागू करने का दिये निर्देश।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में आगामी नये वर्ष पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिलेवासियों को नया तोहफा मिलने वाला है। जिले के उपायुक्त शशि रंजन के पहल पर गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को नये साल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। जिसके लिये एमएमसीएच में 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार है बुधवार को उपायुक्त श्री रंजन ने निरीक्षण किया ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही थे।
नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश।
बुधवार को एमएमसीएच में पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सिविल सर्जन को नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि सिजेरियन व सामान्य प्रसव हेतु 50 नये बेड बनकर तैयार हैं वहीं ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।
हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश।
एमएमसीएच पहुंचे उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल पहुंचने वाले आगंतुकों को कोई तकलीफ न हो एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने का दिये निर्देश। वहीं मरीज़ के साथ अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में कोई एक ही सदस्य रहे यह सुनिश्चित करने पर बल दिया। मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह व डीपीएम हेल्थ दीपक व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।