पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, पत्रकारों ने झामुमो को 24 रनों से हराया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झामुमो युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का बुधवार से जीएलए कॉलेज के मैदान में हुआ आगाज। इस टूर्नामेंट मैच के उद्घाटन समारोह के दौरान ही झामुमो एकादश और पत्रकार एकादश के बीच एक मैत्री मैच खेला गया, जिसमें पत्रकार एकादश की टीम ने 24 रनों से जीत हासिल की। पत्रकार एकादश के आमिर को बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले पत्रकार एकादश के कप्तान कुंदन वर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि पत्रकार एकादश की सलामी जोड़ी धीरज (0) और जफर (4 रन) ही बनाए वे कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट आये। इसके बाद क्रीज पर गये नीरज भी बल्लेबाजी में वह कमाल नहीं दिखा सके जिसके लिए वे जाने जाते हैं टीम के लिए एक रन का योगदान देकर वह भी आउट हो गये। वहीं आशीष अदम्ब और आमिर ने बल्लेबाजी में एक छोटी सी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूती देने का प्रयास किया आशीष ने सात और आमिर ने कुछ बड़े शाॅट लगाते हुए 14 रनों की पारी खेली। टीम के लिए नीतेश व दीपक (0 रन), कुंदन वर्मा (07 रन) दिलीप (09) विनोद (01) तथा संजीत यादव ने (02) रन का योगदान दिया। खिलाड़ियों के छोटे-छोटे योगदान की बदौलत पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवर में 83 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। साथ ही 84 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झामुमो की टीम पत्रकार एकादश के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 09 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 12 ओवर में 59 रन ही बना सकी।
झामुमो एकादश की ओर से शैलेश ने (05 रन) सन्नू सिद्धिकी (0), सन्नी शुक्ला (11) पिन्टू (4) राकेश सिन्हा (7) नदीम (5) रनों का योगदान दिया। बतादें कि पत्रकार एकादश की ओर से आमिर, जफर, नीतेश, धीरज और नीरज ने सधी हुई गेंदबाजी की और किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इससे पहले इस टू्र्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह, ज्ञान निकेतन के चेयरमैन बलिराम शर्मा, प्रोफेसर एस. सी मिश्रा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर शुक्ला ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि पलामू में खेल का माहौल तैयार करने के लिए किए गए इस प्रयास के लिए झामुमो युवा मोर्चा बधाई का पात्र है। आज के इस वक्त में हम सभी के बच्चे मोबाइल में फंसे रहते हैं जबकि जरूरत है बाहर निकल कर खेल खेलने का इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। प्रो. एस सी मिश्रा ने कहा कि पलामू में खेल के गिरते स्तर को देखते हुए मन दुखित होता है जरूरत है नए स्टेडियम के निर्माण का और खेलों के महत्व को समझाने का। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट को देख कर बहुत खुशी होती है युवाओं का जोश और खेल के प्रति प्रेम देख बहुत अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट का नेतृत्व झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और सचिव आशुतोष विनायक कर रहे हैं।
मौके पर झामुमो युवा मोर्चा द्वारा सभी अतिथियों को स्वागत अंगवस्त्र दे कर किया गया इस कार्यक्रम का संचालन एपी लकी ने किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में झामुमो नेता अभिषेक सिंह, दीपक तिवारी, अविनाश देव, समाजसेवी धनंजय सोनी, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य देवेंद्र तिवारी, पप्पू पांडेय, झामुमो कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा, वरिष्ठ नेता पप्पू सिन्हा, नगर अध्यक्ष रंजीत जायसवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला मिश्रा, व्यवसायिक मोर्चा अध्यक्ष दीपू चौरसिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष बबलू चौधरी, मुकेश चौधरी कोषाध्यक्ष देवानंद भारद्वाज, संगठन सचिव नवीन सिन्हा, अखिलेश सिंह सहित कई पार्टी नेता और दर्शक मौजूद थे।