सांगबार पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

पलामू न्यूज़ Live// पलामू जिला अंतर्गत नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के सांगबार पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, पश्चिमी जिला परिषद आशा देवी, पंचायत के मुखिया गीता देवी ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाएं आपके द्वार पर आई है इससे आप सभी लाभ उठाएं। साथ ही पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने कहा कि सरकार कि महत्वकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में बारी-बारी से एक-एक दिन शिविर लगाई जा रही है।
जो ग्रामींण सरकारी लाभ से अभी तक वंचित हैं वो इस कार्यक्रम में आकर खुद आंन स्पाॅट लाभ ले सकते हैं। वहीं पंचायत के मुखिया गीता देवी ने कहा कि पंचायत वासियों को अब ब्लॉक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपकी सरकारी योजनाएं आपके द्वार तक आई है।
पंचायत के ग्रामींण जनता आप जिन किन्हीं को इस सरकारी लाभ की आवश्यकता है वे इस में आकर आवेदन जमा करें इस शिविर में सरकारी कार्य से संबंधित सभी स्टॉल लगाई गई है। यहां पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिलंब ऑन द स्पॉट किसी भी कार्य का निष्पादन किया जा रहा है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, पश्चिमी जिला परिषद आशा देवी, मुखिया गीता देवी, पंचायत सचिव, सीआई महिंद्रा राम, बीपीआरओ विनय शर्मा, सांगबार पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ो ग्रामींण जनता मौजूद थे।