मेदिनीनगर में कमिश्नरी लेवल कराटे चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, टीम विनर का प्रथम पुरस्कार संत मरियम स्कूल ने लिया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर डाल्टनगंज संत मरियम स्कूल में कमिश्नरी लेवल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जो 10 दिसंबर 2023 को संत मरियम स्कूल सेवा सदन रोड मेदिनीनगर में पलामू मिक्सड मार्शल- आर्टस टाइगर्स एकेडमी के तत्वाधान में किया गया। जहां चैंपियनशिप में संत मरियम स्कूल के अलावा ग्रीन वेली इंटरनेशनल स्कूल, रोटरी क्लब स्कूल, एलिट पब्लिक स्कूल, आनंद मार्ग स्कूल, स्टार एकेडमी, आर्यन किड्स एकेडमी, सनातन विद्या निकेतन रेहला, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिश्रामपुर, इंडियन पब्लिक स्कूल कुंदरी, इंद्रदेव पब्लिक स्कूल, तिमान बाजार रंका, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के लगभग दो सौ कराटेकारों बच्चों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता मलेशिया देश के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में कराया गया। इस चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष श्री अविनाश देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कराटे एक रक्षात्मक कला है जिसे सीखकर लड़कियां अपनी सुरक्षा स्वंय कर सकती है। साथ हीं चैंपियनशिप में खिलाड़ी खेल के भावना से खेले और हारने पर मायूस ना होवें यह पता करें कि हमसे चूक और कहां हुई है, उस कमी व चूक को सुधार करे तो अगली बार प्रतियोगिता में आपकी जीत निश्चित हो जायेगी। वहीं कराटेकारों का फाइट उम्र व भार कैटेगरी में कराया गया था। इस चैंपियनशिप में टीम के द्वारा ज्यादा गोल्ड की जीत हासिल करने पर टीम विनर का प्रथम पुरस्कार संत मरियम स्कूल, टीम विनर द्वितीय पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बिश्रामपुर, टीम विनर तृतीय पुरस्कार इंद्रदेव पब्लिक स्कूल रंका, चतुर्थ टीम विनर पुरस्कार इंडियन पब्लिक स्कूल कुंदरी को मिला। इस चैंपियनशिप में जज की भूमिका में सेंसई सिकंदर कुमार प्रजापति, सेंसई संजय कुमार पासवान, सेंसई सज्जाद हुसैन कादरी, सेंसई अभिषेक कुमार, सेंसई नटवर पांडे एवं रेफरी का भूमिका में सेम्पई गुनगुन प्रिया, सेम्पई संध्या कुमारी, सेम्पई डोली कुमारी, सेम्पई चांदनी कुमारी, सेम्पई उज्जवल पासवान, सेम्पई, श्रीकांत सिंह, सेम्पई प्रिंस कुमार, सेम्पई सुधेस कुमार द्वारा निभाया गया।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें