कुराईन पतरा में किया गया आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्रामींणो के आंन द स्पॉट कई समस्याओं का किया गया निष्पादन।

पलामू न्यूज Live //पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत कुराईन पतरा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा, अंचला अधिकारी आशिष कुमार साहू, लेस्लीगंज पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आशा देवी, कुराईन पतरा पंचायत के मुखिया पूनम देवी, बीपीआरओ विनय शर्मा, 20सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी आलोक तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। बतादें कि कुराईन पतरा पंचायत के इस कार्यक्रम में अबुआ आवास, आधार कार्ड, राशनकार्ड, मनरेगा, वृद्धा पेंशन, पशुपालन, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, राजस्व, जनवितरण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभिन्न तरह का स्टाॅल लगाया गया था। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके द्वार आई है।
ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसे हर पंचायत में एक दिवसीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके माध्यम से विभिन्न समस्याओं का आंन स्पाॅट निष्पादन किया जा रहा है। वहीं पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने कहा कि पंचायत की मूलभूत जन समस्याओं के निदान के लिए नव निर्माण संकल्प उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा ग्रामींण सामिल हो कर कल्याणकारी विभिन्न योजना का लाभ उठा रहे हैं।
कुराईन पतरा पंचायत सचिवालय में लगे इस शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास के 450 लाभुकों ने निबंधन कराया 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए निबंधन कराया। वहीं 10 छात्रों के बीच साइकिल के लिए चेक का वितरण किया गया जेएसएलपीएस के द्वारा 14 महिला समूह के बीच 24 लाख राशि का वितरण किया गया। साथ ही 150 वृद्ध महिला पुरुषों को कंबल का वितरण किया गया सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 35 छात्रों का निबंध किया गया।
मौके पर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य आशा देवी, बीईईओ जीतवाहन सिंह, अंचला अधिकारी आशिष कुमार साहू, बीपीओ रवि कांत सिंह, बीपीआरओ विनय शर्मा, 20सूत्री नंदकिशोर सिंह, एमओ आलोक तिवारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अर्चना दुबे, कनिय अभियंता राकेश रंजन, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार, रोजगार सेवक नागेन्द्र मिश्रा, मुखिया पति सह समाजसेवी विरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।