चतरा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ेंगे, लोकसभा क्षेत्र का कर रहे हैं दौरा ग्रामींणों से मिलकर सुना जन समस्याएं।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मनातू प्रखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि जी चतरा लोकसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों एवं गांवों का किया दौरा। जिसमें चतरा लोकसभा क्षेत्र के मनिका, पांकी, तरहसी, नौडीहा, चक मनातू प्रखंड जैसे सुदुरवर्ती क्षेत्र का दौरा किया है। वहीं ग्रामींणो से मिलकर चतरा लोकसभा की जन समस्याओं को जानने का प्रयास किया है। बतादें कि पांकी विधानसभा के मनातू प्रखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि जी को ग्रामींणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि जी ने क्षेत्र वासियों से मिलकर खुशी जाहिर किया साथ हीं उन्होंने कहा कि अबकी बार आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं आप लोगों के समक्ष चतरा लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूगा।
जिस प्रकार आप सभी का सहयोग मिल रहा है आने वाले दिनों में चतरा लोकसभा एक बार फिर विकासशील लोकसभा के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जो हमें नहीं जानते हैं उन्हें जानकारी देना चाहते हैं कि जब बिहार झारखंड एक था तब मुझे 1999 ईस्वी में चतरा लोकसभा से सांसद के रूप में सेवा करने का मौका मिला था।
उस समय नक्सली गतिविधियां चरम सीमा पर थी उसके बावजूद भी चतरा लोकसभा में कई विकास कार्य की चहल-पहल हुई थी जो धरातल पर उतारा गया कार्य आज भी मौजूद है। अबकी बार आप सभी ग्रामींण जानता का भरपूर सहयोग रहा तो मैं चतरा लोकसभा को एक बार पुनः विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा।
मौके पर ताराचंद यादव, अनिश बाबू, तबरेज अंसारी, रामवृक्ष यादव, बालेश्वर यादव, राघव यादव, राजनाथ यादव, अर्जुन भुईयां, श्यामलाल भुईयां सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।