पलामू जिले में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुरुआत, कई मामलों का ऑनस्पॉट किया गया निष्पादन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आज जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में शुरुआत किया गया। वहीं जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत से “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्यक्रम में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पारितोष प्रियदर्शी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर अभियान की शुरुआत की। इसमें प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविरों में 11936 आवेदन प्राप्त हुआ इसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि इस विशेष अभियान का एक मात्र उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आपके अधिकारों को आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव में रह रहें लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सरल तरीके से मिले इसलिए सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है ऐसे में ज़रूरत है कि आप अधिक से अधिक इस अभियान का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि आज यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जेएसएलपीएस के माध्यम से दीदियों को लखपति बनाया जाये। इसके पश्चात उपायुक्त ने उंटारी रोड के लुम्बा सतबहिनी, हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 व छतरपुर के सुशीगंज में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। पंसा की ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त ने पंसा से हैदरनगर मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु पहुंच पथ जल्द बनवाने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण।
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान सोना-सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी आगामी ठंड के मद्देनजर लोगों के बीच कंबल 4 छात्रों के बीच साइकिल वितरण सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 6 बच्चियों को सांकेतिक रूप से चेक वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया उपायुक्त ने शिविर में आये सभी लोगों से अपना निबंधन अनिवार्य रूप से कराने की बात कही।
कार्यक्रम में इन विभागों के लगे थे स्टॉल।
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वास्थ्य विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायती राज, बाल विकास परियोजना, आपूर्ति विभाग, प्रज्ञा केंद्र, आधार केंद्र, कृषि विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामींण) राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा (पेंशन) सहित अन्य कई विभागों के स्टाॅल भी लगाए गये थे। मौके पर उपरोक्त के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इधर पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पहले दिन मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत मुख्यालय के अलावा हैदरनगर के परता, हुसैनाबाद के देवरी खुर्द, पिपरा के सरैया पंचायत मुख्यालय, हरिहरगंज के कुलहिया पंचायत मुख्यालय, नौडीहाबाजार के लक्ष्मीपुर, छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुशीगंज, पांडु के तीसीबार कला, उंटारी रोड के लुंबा सतबहिनी पंचायत मुख्यालय, विश्रामपुर के सिगसीगी पंचायत मुख्यालय, नावाबाजार के सोहदाग खुर्द पंचायत मुख्यालय, पंडवा के छेछौरी पंचायत मुख्यालय, चैनपुर के रबदा, रामगढ़ के बेड़मा बभंडी पंचायत मुख्यालय, सदर मेदिनीनगर के जोड़, पाटन के केलहार, मनातू के रंगैया पंचायत मुख्यालय, तरहसी के सेलारी, नीलांबर-पीतांबरपुर के जुरू पंचायत भवन, सतबरवा के बारी एवं पांकी प्रखंड क्षेत्र के सगालीम में भी शिविर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इधर “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में वार्ड संख्या 22, 24, 29 एवं वार्ड संख्या 30 में निवास करने वाले लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा आज हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित वार्ड भवन में शिविर आयोजित कर वार्ड संख्या 1 एवं वार्ड संख्या 12 में निवास करने वाले लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही आमजनों को नगर पंचायत से मिलने वाले लाभ एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।