हरतुआ पंचायत के कई छठ घाटों का साफ-सफाई जेसीबी से पंचायत समिति सदस्य पति दीपक गिरी ने कराया।

पलामू न्यूज़ Live// पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरतुआ पंचायत में आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार को नहाए खाय से छठ महापर्व की शुरुआत किया गया आज शनिवार को छोटकी लोहड़ घाट जगा कर खीर भोजन किया जाएगा। वहीं रविवार को घाट पर जाने के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा पुनः सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व की समाप्ति यानी पारण किया जाएगा। इस त्योहार में साक्षात डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ महापर्व मनाते हैं इस त्योहार को सभी समुदाय एवं भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी धुम-धाम से मनाते हैं। इस त्योहार में सभी मजहब के लोगों ने खुलकर सहयोग व मदद करते हैं किसी ने ईख तो किसी ने आम की लकड़ी किसी ने सुप दउरा तो किसी ने फल फ्रूट किसी ने साड़ी तो किसी ने छठ घाट की साफ-सफाई करते हैं।
वहीं हरतुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति सह समाजसेवी श्री दीपक गिरी ने अपने पंचायत अंतर्गत कई घाटों का साफ-सफाई जेसीबी के द्वारा कराया। बतादें की दीपक गिरी छठ महापर्व खुद 16 वर्षों से करते आ रहे हैं इस वर्ष उनकी धर्मपत्नी हरतुआ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चांदनी गिरी भी पहली बार छठ महापर्व कर रही है।
उन्होंने समस्त पंचायत प्रखंड एवं जिला वासियों को छठ महापर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं दिया। पंचायत क्षेत्र वासियों के लिए भगवान भास्कर एवं छठ माता से धन-धान्य व सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना किया है। साथ हीं कहा कि छठ महापर्व करने से हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है हमारे पति दीपक गिरी 16 वर्षों से छठ महापर्व करते आ रहे हैं इस वर्ष मुझे भी इच्छा हुई कि मैं भी छठ महापर्व करु इसलिए मैं पहली बार इस त्योहार को कर रही हूं।
वहीं समाजसेवी दीपक गिरी ने कहा कि किसी भी छठ व्रतियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए पंचायत के कुछ जगहों पर जेसीबी के द्वारा मैंने अपने निजी खर्चों से गड्ढे को भरवाया साथ हीं छठ घाट का समतली भी कराया है। जिसमें हरतुआ अमानत नदी का छठ घाट, पचमो लोहरा छठ घाट, शिव मंदिर रामसिरिया छठ घाट यादि सामिल है इस पुण्य कार्य को कराने के लिए पंचायत वासियों ने दीपक गिरी को सराहा है।
मौके पर हरतुआ पंचायत के कई छठ व्रतियों के परिजन व ग्रामींण मौजूद थे सभी ने कहा कि दीपक गिरी सामुहिक पंचायत स्तरीय नेक कार्य कर रहे हैं।