बिजली के बिना मीटर रीडिंग जारी हुए लाखों रुपए के बिल लोगों के लिए फांसी का फंदा साबित हो रही है-इंकलाबी नौजवान सभा।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के मेदिनीनगर में बिजली कार्यालय के समीप इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) ने 16 नवंबर को एक दिवसीय धरना दिया। ज्ञातव्य हो कि झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रखंड क्षेत्रों में अचानक मिले अत्यधिक बिजली बिल से राज्य भर के ग्रामींण परेशान हैं, इस सवाल को लेकर (RYA) ने आज राज्य भर में एक दिवसीय धरने का आह्वाहन किया था। एक दिवसीय धरने की अध्यक्षता आरवाईए जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने किया धरने को संबोधित करते हुए आरवाईए नेत्री दिव्या भगत ने कहा की इस वर्ष अचानक से पूरे जिले में ग्रामींणों को हजारों लाखों रुपए के बिल कि नोटिस जारी कर दिए गए। बहुत गांवों में बिजली कनेक्शन नहीं गया वहां भी बिल का नोटिस गया है बहुत से गांवों में एक किसान के नाम पर दो से तीन बिल भी जारी किया गया है। हम जानते हैं की पूरे पलामू में बिजली की स्थिति क्या रही है कभी भी यहां ढंग से बिजली नही मिल पाया है अगर किसी गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो सालों भर नया ट्रांसफार्मर नही लगता फिर किस आधार पर यह बिजली बिल जारी किया जाता हैं। बिना मीटर के जारी किए गए ये सारे बिजली बिल फर्जी हैं साथ ही पलामू में पिछले तीन सालों से सुखा पड़ रहा है इस वर्ष तो अकाल की स्थिति है। ऐसे समय में बिजली विभाग जिस तरीके से ग्रामींणों को डरा धमका रहा है जेल में डालने की बात कर रहा है वो दर्शाता है की यह प्रशासन और सरकार को जनता से कोई मतलब नही है। जिस समय पूरे जिले में युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाए जाने चाहिए उस समय लोगों को लाखों रुपए के नोटिस दिए जा रहे हैं झारखंड सरकार को शर्म आना चाहिए। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने कहा की 100 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त की योजना धोखा है। जिले भर में किसानों की हालत खराब है फसलें नही हो पा रही हैं ऐसे में कम पानी वाले फसलों को करने के लिए भी बिजली की जरूरत होती है। अगर 1 घंटे भी मोटर चलाया जाए तो 100 यूनिट से अधिक बिजली खर्च हो जाएगी ऐसे में सरकार को चाहिए की न्यूनतम 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिया जाए, साथ ही किसानों के लिए नहर, तालाब और आहार का मरम्मती और निर्माण किया जाए। मौके पर किसान महासभा राज्याध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा की देश भर से लोन की वजह से किसानों की आत्महत्या की खबर आती है। खेती करना घाटे का सौदा हो गया है पलामू में पिछले दो सालों से अकाल पड़ रहा है ऐसे समय में हजारों लाखों रुपए किसान कहां से देंगे। जेल के डर से गरीब किसान इधर-उधर से ब्याज पर लोन लेंगे और अंत में उनकी स्थिति ऐसी हो जायेगी की उन्हें मौत के सिवा और कोई रास्ता नही दिखेगा। अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो पलामू से भी आत्महत्या की खबरें पूरे देश में जाएंगी। अखिल भारतीय किसान महासभा मांग करती है की पलामू के किसानों के सभी लोन और बिजली बिल माफ किया जाए। खेती के लिए सिंचाई के साधन प्रदान किया जाए जिले में तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाया जाए। एकदिवसीय धरने के मौके पर आरवाईए के जिला कमिटी सदस्य अखिलेश यादव, अभिषेक रंजन के साथ अन्य कई ग्रामींण मौजूद थें।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें