मिट्टी से बने ‘दीये’ मुख्यमंत्री को अविनाश देव ने किया भेट दीपावली का दिया बंधाई।

पलामू न्यूज Live//झारखंड के राजधानी रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में संत मरियम स्कूल मेदिनीनगर पलामू के चेयरमैन सह झामुमो के वरिष्ठ नेता अविनाश देव ने राज्य के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मिट्टी से बने दीये भेंट करते हुए दिवाली की बधाई दिया। यशश्वी मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात अविनाश देव ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी मिट्टी के दीये से बेहद प्रसन्न हुए।
उन्होंने कहा की दिए सहित मिट्टी के अनेक कार्यों में संलग्न सभी लोगों के बेहतरी के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित हैं।
मौके पर अविनाश देव ने कहा कि हम सभी को भी यह प्रयास करना चाहिए की दिवाली सहित।
अनेक पर्वो में आस पास के कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तु खरीदे ताकि उनके घर भी खुशियों से भर सके।