पलामू जिले में कैटेगरी 2 (A) और (B) के 10 बालू घाटों की निविदा प्रकाशन पर बनी सहमति 3 नवम्बर को प्रकाशित की जाएगी निविदा।

पलामू न्यूज Live//पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में मेसर्स झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के द्वारा झारखंड राज्य अंतर्गत बालूघाटों के संचालन के लिए जिलास्तरीय निविदा समिति की बैठक अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा कैटेगरी (2) A और B के बालूघाटों के एमडीओ चयन हेतू भेजी गयी सूची को प्रस्तूत किया गया एवं 10 बालूघाटों के निविदा प्रकाश को लेकर चर्चा की गयी।
जिसके उपरांत जिलास्तरीय चयन समिति के द्वारा 3 नवंबर 2023 को एमडीओ चयन हेतू वेबसाइट मे ई-निविदा प्रकाशन का निर्णय लिया गया एवं निविदा को सरकार द्वारा बनाए गय नियमों के तहत ही प्रकाशित करवाने पर सहमति बनी। इस बैठक में पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।
MDO चयन को लेकर इन बालूघाटों की प्रकाशित की जाएगी ई-निविदा।
1. मौजा दंगवार कैटेगरी (B) रकबा 38.43 हेक्टेयर, अंचल हुसैनाबाद नदी सोन, 2. मौजा परता कैटेगरी (B) रकबा 30.45 हेक्टेयर, अंचल हैदरनगर नदी सोन 3. मौजा कबरा कला कैटेगरी (B) रकबा 10.52 हेक्टेयर अंचल हैदरनगर मोहम्मदगंज नदी सोन, 4. मौजा लालगडा कैटेगरी (B) रकबा 26.27 हेक्टेयर अंचल
विश्रामपुर नदी उतरी कोयल। 5. मौजा जेैतूखांड़ कैटेगरी (B) रकबा 18.21 हेक्टेयर अंचल पाटन, मेदिनीनगर नीलाबंर-पीतांबरपुर नदी अमानत, 6. मौजा कांके खुर्द कैटेगरी (A) रकबा 4.08 हेक्टेयर अंचल पाटन नदी अमानत, 7. मौजा मिसिर पतरा कैटगरी (B) रकबा 29.64 हेक्टेयर अंचल लेस्लीगंज तरहसी नदी अमानत।
8. मौजा गुरतूरी कुम्हराडीह कैटगरी (B) रकबा 16.89 हेक्टेयर अंचल तरहसी नदी अमानत, 9. मौजा-बिरितिया डंडार कुम्हराडीह कैटेगरी (B) रकबा 30.29 हेक्टेयर, अंचल तरहसी पांकी नदी अमानत, 10. मौजा बरवैया कैटेगरी (A) रकबा 4.88 हेक्टेयर अंचल तरहसी पांकी नदी अमानत।