भ्रष्टाचार को लेकर निपु सिंह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, कहा जमीन दलालों व विधायकों की संपत्ति की हो जांच।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर झारखंड अगेंस्ट करप्शन के केंद्रीय संगठन मंत्री एवं उत्कृष्ट सोशल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निपु सिंह ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है । श्री सिंह ने पांच सूत्री मांगों में झारखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना, बीपीएल कार्ड को पुनः जांच कराना, आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक स्थिति पर होना, मुखिया, पार्षद, जिला परिषद, और विधायक के प्रति महीना मूल्यांकन तथा हिसाब करना। बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध को देखते हुए बड़े-बड़े व्यवस्था और जमीन दलाल को आय की जांच करना, ये पांच सूत्री मांगों को लेकर श्री निपू सिंह ने पलामू आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कहा कि यह हमारा निजी या हमारी संस्था की मांग नहीं है। बल्कि यह हमारे समाज के हर वर्ग के लोगों की मांग है।
अगर मेरा पांचो सूत्री मांग अगर पूरा होती है तो हमारे राज्य और समाज का बहुत बड़ा कल्याण होगा जो राज्य की जनता में खुशहाली आएगी।