सुरों से सजी महफिल से दिया गया साझी संस्कृति का पैगाम,सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी एकता को कच्चे धागे में मजबूत रिश्ता पिरोता है : अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर कि सरजमीं से साझी संस्कृति को बिगाड़ने व सरकार को बदनाम करने के नियत से जहां नफरत फैलाया जा रहा है, वहीं सतबरवा में गंगा-जमुनी तहजीब के जरिए मुहब्बत का पैगाम दिया जा रहा है। नवरात्र दुर्गापूजा व दशहरा को मिलाकर महीनों की थकान को दूर करने के ख्याल से शरद पूर्णिमा को सतबरवा में जय मां काली संघ द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही सफल आयोजन को लेकर संघ के लोगों को शुभकामनाएं दी। वहीं बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद सह झामुमो के युवा नेता अविनाश देव ने दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को लोकार्पित किया। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष मेघराज जी फूलमाला देकर आगन्तुक अतिथियों का अभिनंदन व स्वागत किया। वहीं श्रोताओं को संबोधित करते हुए अविनाश देव ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी एकता को कच्चे धागे में मजबूत रिश्ता पिरोता है। भक्ति जागरण सनातन संस्कृति का हो और संचालन मुस्लिम शिक्षक करे तो निश्चित ही विविधता में एकता व आपसी भाईचारा का यह प्रतीक है। आफताब आलम जिन्हें इलाके में छोटे गुरुजी के नाम से ख्याति अर्जित है पूरे भक्ति जागरण में मंच संचालन द्वारा बड़े ही शिद्दत से समां बांधे रखा। रसखान अब्दुल रहीम खानखाना, नानक, कबीर, मीरा आदि ने हिंदुस्तान को हिंसा उन्माद व नफरत से अलग हिंदू-मुस्लिम एकता, अखंडता व प्रेम को परवान चढ़ने हेतु बनाये रखा। नफ़रत को मिटा मोहब्बत को गले लगाना है, इंसानियत को जिंदा रखने के लिए मजबूत भारत बनाना है। सांस्कृतिक संध्या में उमड़े जनसैलाब ने मनोरंजन का लाजवाब लुत्फ उठाया वहीं श्री अविनाश देव जी के संबोधन का जोरदार करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें