साम्प्रदायिकता की आंच पर फिर से राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए नफरती ब्यान दे रहे हैं भाजपा विधायक डा० शशिभूषण मेहता: शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस बयान किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि साम्प्रदायिकता की आंच पर फिर से राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए जानबूझकर नफरती बयान दे रहे हैं पांकी विधानसभा के भाजपा विधायक डाॅक्टर शशिभूषण मेहता। आगे बयान में उन्होंने कहा है कि एक विधायक के तौर पर संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने का शपथ लेकर धर्मनिरपेक्ष मूल्यों व संवैधानिक प्रावधानों की जमकर धज्जियां उड़ानेवाले ऐसे विधायक की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए। प्रेस बयान में उन्होंने कहा है कि डाॅक्टर मेहता एक शिक्षा माफिया से विधायक बने हैं जिन्हें शिक्षाविद कहना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
सबको पता है कि निर्दलीय व जेएमएम प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ते समय मुसलमानों का समर्थन लेकर फूले नहीं समाने वाले विधायक डाॅक्टर मेहता अब भाजपा में विधायक बनते ही साम्प्रदायिकता के नागनाथ बन चुके हैं जो मौका मिलते ही जहर उगलने से परहेज़ नहीं करते हैं।
निश्चित रूप से डाॅक्टर मेहता की सोच भाजपा व पीएम मोदीजी के “सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास” के ठीक उल्टा समाज में नफरत फ़ैलाने वाला है,जो भाजपा रुपि हाथी के खानेवाले दांत व दिखानेवाले दांत अगल की परिभाषा को चरितार्थ करता है।
क्या डाॅक्टर मेहताजी अपने शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम व क्रिश्चियन छात्रों का प्रवेश वर्जित करेंगे, बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि पलामू के विभिन्न अंचलों में एक-दूसरे के सभी पर्व-त्योहार में हिन्दू व मुसलमान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
अगर इसी तरह नफरती व गैर संवैधानिक सोच के लोग विधायक/सांसद बनते रहे तो हमेशा साम्प्रदायिकता की आग में देश झूलसता रहेगा, डाॅक्टर मेहता जी को भाजपा नेता सैयद शहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी जैसे सैकड़ों मुस्लिम भाजपाई नेताओं के बारे में भी ऐसी तल्ख़ प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए।
जो संघ व भाजपा के शीर्ष मनुवादी नेताओं के साथ मठ-मंदिरों में नजर आते हैं।