शक्ति का हीं नाम नारी है नारी से ही श्रृष्टि चलती है जाती धर्म से उपर उठ कर नारी को करें सहयोग : लवली गुप्ता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गोइंदी में झारखंड महिला मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने 21अक्तूबर 2023 दिन शनिवार को पहाड़ी मंदिर पहुंच कर मां दुर्गा कि दर्शन की। वहीं महिला प्रवक्ता को मालती देवी ने माला पहनाकर सम्मानित की वहीं प्रवक्ता लवली गुप्ता अपने संबोधन में नारी शक्ति को बढ़ाने को लेकर कई बातें कही। उन्होंने कहा कि नारी देवी के रूप है इसलिए कोई भी नारी कमजोर नही है नारियों ने समय-समय पर अपना रूप बदल कर दुष्ट और राक्षसों का संघार किया है इसलिए हर नारी को सम्मान करें। सबसे मुख्य बातें उन्होंने कहा कि ये श्रृष्टि हीं नारी से चलती है हर घर के पीछे एक नारी का हाथ होता है और हर नारी के पीछे एक पुरुष का भी हाथ होता है।
उदाहरण सौरूप उन्होंने कही की आज मेरे पति यदि मेरा साथ नहीं देते तो मैं आज आपके यहां खड़ा होकर दो बातें नहीं कर पाते आज यहां पे खड़ी हूं तो पति का साथ और शिक्षा है। इसलिए हर एक माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाए आपकी बेटी पढ़ लिखकर किसी की बहु बनेगी तो हीं आपकी बहु भी पढ़ी लिखी मिलेगी और बेटा बेटी में भेद-भाव को छोड़ कर आगे बड़ने की जरूरत है।
भेद भाव या बेटा-बेटी जाति धर्म को हम सभी को दूर करते हुए आगे बढ़ते रहने कि जरुरत है उन्होंने पांकी में हुए दंगे को लेकर बोली की आज जिस तरह पांकी में हिंदू मुस्लिम भाइयों के बीच धर्म के नाम पर लड़वाया गया इसकी मैं निंदा करती हूं।
हमें आपस में भाई-चारा बना कर रखना है श्रीमति गुप्ता ने कही की यदि अपने घर के देवी ( नारी, महिला, लड़की,) खुश है तो मंदिर के देवी भी खुश है और यदि घर के देवी नाराज है तो आप कहीं भी तीर्थ यात्रा चले जाइए आपका मां का दर्शन पूजा अर्चना तिरथ सब बेकार है।
इसलिए मैं मां दुर्गा से यही विनती करता हूं की मां दुर्गा आप सब पर अपनी कृपा बनाए रखें और इसी तरह से आगे बड़ते रहें मैं गोइंदी में पहली बार नहीं आई हूं मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। वहीं उन्होंने सभी को सतमीं के मां दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं व बंधाई दिया।
मौके पर समाजसेवी शंकर प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव, रूखमणियां देवी, बबलू यादव, टिकैत यादव, अशोक कुमार यादव, बाबूलाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।