दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,शांति भंग करने वालों के उपर पुलिस रखेगी पैनी नजर।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के मेदिनीनगर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार शुक्रवार की शाम सार्जेंट मेजर आशीष मोमित कुजूर, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील किया है। इस दौरान शांति सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील भी किया है। ये फ्लैग मार्च थाना रोड़, पंचमुहान, सतार सिंह चौक, मुस्लिम नगर, कन्नीराम चौक, धोबी मोहल्ला, छ: मुहान समेत पूरे बाजार क्षेत्र के हर गली मुहल्लों का भ्रमण करते हुए वापस शहर थाना पहुंची।
असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे।
बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
मौके पर सार्जेंट विमल कुमार, सार्जेंट मेरी खलखो, पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार, एसआई ऋषिकेश राय, राजेश लोहरा, जितेंद्र कुमार, महावीर एक्वा, टिओपी एक प्रभारी रेवा शंकर राणा, ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह, एएसआई जैनेंद्र कुमार पांडे, अनिल कुमार, शिव कुमार, शमाल अहमद सहित सैकड़ों पलामू पुलिस शामिल थे।