मेदिनीनगर पलामू MMCH में इभनिंग OPD में चिकित्सकों की तैनाती शुरू नहीं हुआ,तो तीव्र आन्दोलन होगा: शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने 5 अक्टूबर 2023 दिन गुरूवार के शाम MMCH मेदिनीनगर का दौरा कर 4 बजे शाम से लेकर 6 बजे शाम तक इभनिंग ओ०पी०डी० में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अगर जिला प्रशासन व एम० एम० सी० एच० प्रबन्धन ने अविलम्ब इभनिंग ओ०पी०डी० में योग्य चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित नहीं किया तो झारखण्ड क्रांति मंच के द्वारा आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि दौरे के क्रम में उन्होंने एम०एम०सी०एच० मेदिनीनगर के अधीक्षक डाक्टर दिलीप कुमार सिंह से वार्ता के क्रम में कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित एम०एम०सी०एच० की बुनियादी जरूरतों के प्रति राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से लेकर अधीक्षक डा०दिलीप कुमार सिंह तक उदासीनता के शिकार हैं।
प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे अपराह्न के बाद कोई भी चिकित्सक ओ०पी०डी० में उपलब्ध नहीं रहते हैं और ना ही मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल के इर्द-गिर्द महिलाओं आदि के लिए मूत्रालय/शौचालय की व्यवस्था है जो गंभीर चिंता का विषय है।
वार्ता के क्रम में उन्होंने एम० एम० सी० एच० के अधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह से समय-समय पर विभिन्न वार्डों व विभागों का दौरा कर व्याप्त खामियों व अनियमिताओं को दूर करने की मांग किया है सिर्फ कार्यालय में बैठने से व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है।