संत मरियम स्कूल में गांधी व शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर के संत मरियम स्कूल में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री कुमार आदर्श, श्री उत्कर्ष देव, श्रीमती पूजा देव, शिक्षक श्री रौशन राज, श्री मनीष कुमार, शिक्षिका श्रीमती तबस्सुम खान, श्रीमती प्रीति ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने दीप प्रज्वलित कर तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रा जूही कुमारी व सृष्टि कुमारी के शुमधुर स्वर में रघुपति राघव राजा राम की धुन से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में शिक्षक श्री मनीष कुमार, छात्र आशु और अंकुश तथा छात्रा गीतांजलि और कोमल के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य कुमार आदर्श ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी हमेशा कहा करते थे कि विश्व के सभी धर्म भले ही और चीजों में अंतर रखता हों लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है। मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा भगवान है अहिंसा उसे पाने का साधन इसलिए हमें सदैव सत्यता पर अडीग रहने की आवश्यकता है। आज इस अवसर पर पूरे देश में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाई जा रही है तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली होनी चाहिए। श्री कुमार आदर्श ने लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी का मानना था कि लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है, कानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना मजबूत बनें। आज के परिवेश में हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन वर्ग दशम के छात्र शांतनु कुमार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक श्याम किशोर पांडे, अर्जुन अग्रवाल, दीपक कुमार, शुभम कुमार, गौरव तिवारी, विकास उपाध्याय, गौरव पांडे, रंजनी पाठक, समेत कई लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें