बल्ड बैंक पलामू ने MGIS डायरेक्टर विक्की श्रीवास्तव को 1 अक्टूबर 2023 को किया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में “मॉर्निंग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल” डबरा मोड़ लेस्लीगंज के डायरेक्टर विक्की श्रीवास्तव को ब्लड बैंक सदर अस्पताल पलामू के द्वारा 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को सम्मानित किया गया। आपको बतादें कि विक्की श्रीवास्तव बिहार राज्य के जहानाबाद जिला के रहने वाले हैं वो पलामू जिला के लेस्लीगंज में एक आवासीय विद्यालय “माॅर्निग ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल” चलाते हैं। उन्होंने लेस्लीगंज प्रखंड के विद्यालय में पहली बार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया था। जहां लेस्लीगंज प्रखंड वासियो ने उनकी बातों से प्रेरित हो कर उस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में रक्तवीर के साथ-साथ रक्तविरंगनाओ ने भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
जिसमें पत्रकार और विद्यालय के शिक्षक तथा अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया था जो सिल-सिला आगे भी चलता रहेगा। वहीं MGIS डायरेक्टर विक्की श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा एक दान खतरे में पड़े 3 लोगों की जान बचा सकता है दर्द रहित और आसान प्रक्रिया में अपना केवल 15-20 मिनट का समय और एक यूनिट रक्त दान करके आप एक जीवन रक्षक बन सकते हैं।
एक रक्तवीर उनके और अपने जीवन को बचा सकते हैं क्योंकि आप अपने शरीर के बारे में अधिक जानेंगे और आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन करने में सक्षम होंगे। मूल रूप से 4 ब्लड ग्रुप A, B, O और AB+ होते हैं। “O+” ब्लड ग्रुप वाले लोग भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उन्हें यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है और उनका खून किसी भी ब्लड ग्रुप के लोगों की जान बचाने में काम आता है लेकिन हर दान मायने रखता है।
कल्पना कीजिए कि हमारा सिर्फ एक रक्तदान लगभग 3 लोगों की जान बचा सकता है इस प्रक्रिया में केवल 15-20 मिनट लगते हैं और यह पूरी तरह से दर्द रहित है। 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ महिला पुरुष आसानी से रक्तदान कर सकते हैं और इससे रक्तदाता को कोई परेशानी नहीं होती है।
बल्कि यह शरीर का कायाकल्प करके रक्तदाता की मदद करता है और रक्तदान करने से हृदय रोगों के साथ-साथ अन्य रोगों का खतरा भी कम हो जाता है। आप मजबूत होते हैं और यह ब्लड बैंकों में कमी की स्थिति को स्थिर करने में मदद करता है।