पलामू डीएसओ प्रिति किस्कु ने एक साथ जिले के चार जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का लाइसेंस किया निलंबित।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के सभी राशन कार्डधारियों को संपूर्ण राशि मिले इसे लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं। इसी के तहत उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु को जिले में पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त करने व अनियमितता बरतने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था जिसके पश्चात जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु सक्रिय है। जिले में वैसे जन वितरण प्रणाली विक्रेता जो कम अनाज दे रहें हैं या अंगूठा लगवाकर राशन ही नहीं दे रहें हैं। तय मानक के विरुद्ध राशन नहीं दे रहें हैं उन सभी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का जांच के पश्चात उन सभी पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है।
नियमानुसार राशन का वितरण करें डीलर अन्यथा कार्रवाई के लिये रहें तैयार:डीएसओ।
पलामू जिले में एक साथ चार राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित किया गया है इस संबंध में पलामू के DSO प्रिति किस्कु ने बताया कि नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्णाडीह गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध अगस्त व सितंबर माह का राशन वितरण नहीं किये जाने का शिकायत था। वहीं पांकी के नौडीहा-2 पंचायत के गायत्री आजीविका सखी मंडल के विक्रेता के विरुद्ध निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न वितरण करने व सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की वसूली किये जाने का शिकायत था।
इसी तरह तरहसी के उदयपुरा-1 अंतर्गत राशन डीलर जीवनंदन यादव के विरुद्ध सितंबर माह का राशन वितरण नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत थी वहीं तरहसी प्रखंड के गुरहा के राशन डीलर के विरुद्ध भी विभिन्न प्रकार के शिकायत थे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ये सभी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कई कार्डधारी या अन्य माध्यमों से विभाग को प्राप्त हुआ था।
जिसके बाद सभी शिकायतों का स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच करवाया गया इसके पश्चात यह कार्रवाई की गई पलामू में पहली बार चार राशनडीलरों का एक साथ लाइसेंस निलंबित किया गया है। उन्होंने भविष्य में जिले के सभी राशन डीलरों को नियमानुसार राशन वितरण करने की बात कही है अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी है।