“CRPF 134 बटालियन” को पलामू जिला से हटाए जाने पर उग्रवाद और अपराधी गति विधि पुनः पनप सकता है-रुद्र शुक्ला।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिला अंतर्गत पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेशनल विंग कांग्रेस मंत्री प्रतिनिधि वित्त सह खाद्ध आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार के युवा नेता  रूद्र शुक्ला ने “CRPF 134” बटालियन को पलामू जिला से नहीं हटाए जाने की मांग किया है। जिसे लेकर श्री शुक्ला ने श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आईजी महोदय से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा और पलामू जिला में ही सीआरपीएफ 134 बटालियन को स्थित रहने देने का आग्रह किया है। वहीं युवा नेता रुद्र शुक्ला ने कहा है कि पलामू जिला अंतर्गत सीआरपीएफ के 134 बटालियन एक लंबे अरसे से पलामू जिला के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज हेड क्वार्टर सहित। चक, मनातू, ताल, हरिहरगंज, डांगरा, कुकूकला आदि जगहों पर उग्रवादी और अपराधी गतिविधियों को रोकने के लिए तैनात किया गया है जिसे हटाने के लिए सरकार के द्वारा आदेश दिया गया है। पलामू जिला को झारखंड सरकार द्वारा नक्सली मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है जिस कारण से सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिला से स्थानांतरित किया जा रहा है। आए दिन हमें यहां नक्सली गतिविधियों का भय बना रहता है और यहां कोई भी केंद्रीय पुलिस बल तैनात नहीं है ऐसे में हमें नहीं लगता की पलामू के ऐसे संवेदनशील इलाकों से सीआरपीएफ की कंपनी को हटाया जाना चाहिए। अगर यहां से कंपनी हटती है तो मुझे लगता है कि यहां पुनः नक्सली गतिविधियों को एवं अपराधी गतिविधियों को फिर से पनपने में देर नहीं लगेगी। साथ हीं आम जनता में इस बात को लेकर भय का माहौल बनेगा एवं विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर बाधित होगा तथा अपराधिक गतिबिधियां पुनः से प्रसारित होने लगेगा। इसलिए पलामू जिला पुलिस प्रशासन एवं झारखंड राज्य के आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय जी। आदरणीय डीजीपी महोदय जी आदरणीय प्रशासनिक पदाधिकारी गण से मेरा यही आग्रह है। पलामू से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को नहीं हटाया जाए जिससे पलामू वासी अपराध मुक्त एवं भय मुक्त माहौल में जी सके इसके लिए पांकी विधानसभा एवं पलामू की जनता सदैव आपका आभारी रहेगी।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें