भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को छतिग्रस्त करनेवालों को पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करें प्रशासन-शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी किया है। उन्होंने पाण्डू प्रखंड के ढांचाबार ग्राम स्थित संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा को सामंती व मनुवादी तत्वों द्वारा 28 सितंबर की रात्रि में अपमानित करते हुए छतिग्रस्त करने व चश्मा तोड़ने की कड़ी शब्दों में निंदा किया है। पलामू जिला प्रशासन से दोषियों की पहचान कर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा देने की मांग किया है। आगे जारी ब्यान में उन्होंने कहा है कि सामंती व मनुवादी तत्वों को यह याद रखना चाहिए कि अगर दलित-शोषित समाज मूर्तियों को तोड़ना उनकी वजह से सिख गया तो भारी मुश्किल होगी।
पलामू जिले में बार-बार बाबा साहेब की मूर्तियों को तोड़कर हमारी धैर्य की परीक्षा ली जा रही है जो अतिशय चिंतनीय व निंदनीय है। जारी ब्यान में झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि इस देश में सम्पूर्ण शोषित-पीड़ित मानवता खासकर अंत्यज व अछूत जातियों को भारतीय संविधान की रचना कर जानवर से मान्यवर बनाने वाले।
परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब की मूर्तियों को तोड़कर व भारतीय संविधान को बदलकर, 17 वीं सदी की जातिवादी व वर्णवादी सड़ांध में फिर से भारत को जकड़ने की मंशा पाले, संघ परिवार के इशारे पर ऐसे कूकृत्य बड़े पैमाने पर संस्थानिक रुप से जारी हैं।
ब्यान में उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों पाण्डू प्रखण्ड के कजरु में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने के बाद पुलिस व सामान्य प्रशासन के ढुलमुल रवैए के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
अगर इस बार भी प्रशासन ने दोहरा चरित्र का प्रदर्शन किया तो पलामू के अम्बेडकरवादी सोच के लोग उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन को बाध्य होंगे।