भगत सिंह ने कहे थे बम पिस्टल बदलाव नहीं लाता बल्कि क्रांति की तलवार विचारों के शान पर तेज होता है-अविनाश देव।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के डाल्टनगंज में 28 सितंबर 2023 दिन गुरूवार को संत मरियम स्कूल कजरी के प्रांगण में “शहीद ए आजम भगत सिंह” की जयंती मनाई गई। वहीं इस जयंती कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। मौके पर अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा की “शहीद ए आज़म भगत सिंह” भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे चिराग थे जो अंग्रेजों के जाने के बाद भी उनकी लौ तेज हो रहा है। भगत सिंह की लड़ाई सिर्फ अंग्रेजों के दासता के खिलाफ़ नहीं था बल्कि जुल्म, शोषण, गरीबी, अशिक्षा, अंधविश्वास, धर्मजनित शोषण, छुआ-छूत के खिलाफ़ अमन शांति भाईचारा बराबरी के हक के लिए था।
यही कारण था की अपनी अंतिम इच्छा में वे जो मैला साफ़ करते थे उनके हाथों का बना रोटी खाने की ईच्छा जताए थे।
धर्मजनीत जो असमानताएं व शोषण था उसके विरुद्ध बड़े ही तीखे तरीके से अपना केश कड़ा कंघी कृपाण कच्छा का परित्याग किए और पांच हजार किताबों के अध्ययन के बाद “मैं नास्तिक क्यों हूं” नाम से लंबी लेख लिख कर लोगो के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वे हमेशा कहते थे कि बम पिस्टल बदलाव नहीं लाता बल्कि क्रांति की तलवार विचारों के शान पर तेज होता है।
लेनिन व डार्विन के विचारों से प्रभावित लाहौर के सेंट्रल हॉल में बहरों को सुनाने के लिए ऊंची आवाज किए थे जब कभी किसी से इश्क करना चाहा तो इंकलाब लिखा जाता था। अंतिम क्षण तक गरीब मजलूम किसान मजदूर के लिए शोषण के विरुद्ध साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते रहे।
आगे अपने संबोधन में देव ने कहा की आप सभी विद्यार्थियो को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। मौके पर कजरी संत मरियम स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहें।