जयपुर के लिए पलामू से बच्चे हुए रवाना आनंन्दमार्ग इकाई रावा के द्वारा नृत्य, गायन, योगा में दिए थे ऑडिशन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में पिछले माह आनंदमार्ग का रावा रेनेसांस आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन पलामू की ओर से नृत्य, गायन, नाट्य, योग आधारित ऑडिशन आयोजित किया गया था। जिसमें दो सौ से अधिक बच्चो ने ओडिशन में भाग लिया था जिसमें 41 बच्चों का सिलेक्शन हुआ। चयनित प्रतिभागी नेशनल सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए रावा कोऑर्डिनेटर अपने गार्जियन के साथ रविवार को मेदिनीनगर से जयपुर के लिए रवाना हो गए। जयपुर में रावा की ओर से सभी चयनित छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण जाने-आने और रहने के सभी खर्च रावा के द्वारा दिया जा रहा है।
इन्हें महालष्मी, नरहरि, पंडित शैलेन्द्र पाठक, राकेश बाबू, दीपक थोंबरे जैसे कलाकार से प्रशिक्षण पाने का मौका मिलेगा। जयपुर में 30 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला होने के बाद पश्चिम बंगाल के आनंदनगर में अंतरराष्ट्रीय ग्रैंड फाइनल मुकाबला किया जाएगा।
मेदिनीनगर के आयोजक चंदन देव ने बताया कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य है बच्चों की प्रतिभा में निखार आए इसलिए किया गया है। कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में मृणाल पाठक ग्लोबल कोऑर्डिनेटर निभा रहे हैं।
रावा यानी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रवर्तक प्रभात रंजन सरकार, नृत्य कला में सामाजिक चेतना को जगाने और व्यक्ति को आध्यात्मिक आत्म- साक्षात्कार की ओर ले जाने की क्षमता होती है। हालाँकि वर्तमान युग में कला व्यावसायिक और राजनीतिक दोनों हितों की गुलाम बन गई है रेनेसां आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन रावा आनंदमार्ग का ही अंग है।
इसकी स्थापना प्रभात रंजन सरकार द्वारा 1958 में की गई थी ताकि कला को सामाजिक और आध्यात्मिक जागृति के लिए एक उपकरण के रूप में इसकी बरक वास्तविक भूमिका को बहाल किया जा सके। उन्होंने एक नए कलात्मक कार्ड पुनर्जागरण की कल्पना की जहां धोटी कलाकार और लेखक एकजुट होंगे वित और समाज को प्रगतिशील दिशा में वित आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस टीम में पलामू के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक सौरभ दुबे, नवनीत, आरती, नैना, काजल, राजन, निखिल, देवेंद्र, समेत कई लोग शामिल हैं।