SP रिष्मा रमेशन के आदेशानुसार SDPO सुरजीत कुमार ने टीम गठित कर पांच लूटेरों को गिया गिरफ्तार।

पलामू न्यूज Live//पलामू-मेदिनीनगर पलामू पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है गुप्त सूचना के आधार पर कुछ दिनों से लूट कांड करने वाले पांच अपराधियो को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट में शामिल अपराधी शाहरुख खान, इरशाद खान, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद मुबारक अंसारी और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। बतादें की पांचो गिरफ्तार अपराधी पर आरोप है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुट्टी मोड़ के पास अपराधियो ने लूट-पाट की घटना को अंजाम देने के फिराक के एक साथ जुटे हुए थे।
सभी अपराधी पूर्व में भी लूट-पात की घटना को अंजाम दिया था वहीं शाहपुर में एक हाइवा से 74 हजार रुपये की लूट की थी।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, पांच जिंदा गोली, एक चाकू, एक अस्तुरा और मोबाइल फोन बरामद किया है।
आपको जानना जरूरी है कि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के आदेशानुसार एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।
वहीं रामगढ़ थान प्रभारी प्रभार रंजन और चैनपुर थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने कार्रवाई कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।