पांकी मस्जिद चौक के समझौता से मुकर रही है जिला प्रशासन अविलंब मस्जिद चौक से बैरकैटिंग हटायें-डाॅ शशिभूषण मेहता।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधान सभा के वर्तमान व पूर्व विधायक हमेशा एक दुसरे पर कुछ न कुछ आरोप लगाते रहते हैं फिलहाल दोनों तो शांत हैं। लेकिन इस बार पांकी विधान सभा के वर्तमान विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता एक बार फिर जिला प्रशासन से लेकर पांकी प्रखंड व थाना प्रशासन से नाराज हैं। उन्होंने पांकी मस्जिद चौक पर एक विशेष समुदाय द्वारा सड़क के किनारे बैरकैटिंग लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। पांकी विधायक जिला प्रशासन से अविलंब सड़क के किनारे लगे बैरिकैटिंग हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई थी जिससे क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तत्कालीन उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे व पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के सयुंक्त आदेशानुसार शांति समिति की बैठक आयोजित कर। यह निर्देश जारी किया था की पांकी मस्जिद चौक पर किसी भी पर्व में बास का बैरिकैटिंग नहीं किया जायेगा। इसके बावजूद भी मुस्लिम समुदाय द्वारा सड़क के किनारे अवैध तरीके से बैरकैटिंग किया गया है इसे पुलिस प्रशासन अविलंब हटायें। सड़क पर जल मिनार चाय दुकान खोल दिया गया है आये दिन लोगों को रास्तें से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पांकी विधायक डाॅ शशिभूषण मेहता ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर बैरकैटिंग नही हटाया गया तो सड़क के बीचों-बीच दस से बीस डीप बोर करा कर जलमिनार लगाया जायेगा। पांकी विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन व शांति के माहौल को बिगाड़ने के लिए लगातार एक विशेष समुदाय द्वारा तरह तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है इसे किसी भी किमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पांकी में किसी भी प्रकार से अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसका जवाब देही पांकी प्रखंड व जिला प्रशासन की होगी।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें