बाबा विश्वकर्मा का पूजा हीं एक ऐसा त्योहार है जिसे विश्व के सभी वर्ग के लोग मनाते हैं-मुखिया पति लालमुनी राम।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला अंतर्गत तरहसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में बाबा विश्वकर्मा का पूजा बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। वहीं ग्राम पंचायत गोइंदी में भी बाबा विश्वकर्मा का पूजा की गई गोइंदी के इस पूजा का संचालनकर्ता राजेश विश्वकर्मा ने किया। वहीं इस विश्वकर्मा पूजा का मुख्य अतिथि गोइंदी पंचायत के मुखिया पति लालमुनी राम थे जो पूजा कमेटी व पंचायत वासियों को बधाई दिया। वहीं मुख्य अतिथि गोंइंदी मुखिया पति लालमुनि राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की विश्वकर्मा पूजा एक ऐसा त्योहार है जिसे विश्व के सभी धर्मो के लोगों ने भी मनाते हैं।
बाबा विश्वकर्मा का पूजा 17 सितंबर को शिल्पकार, कारीगर, श्रमिक, ड्राईवर, लोहे से संबंधित विभिन्न कलाकारों ने श्रद्धा से भगवान विश्वकर्मा का पूजा करते हैं धार्मिक मान्यता है कि बाबा विश्वकर्मा ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया था।
विश्वकर्मा को देवताओं के महलों का वास्तुकार भी कहा जाता है कलयुग में भगवान विश्वकर्मा की पूजा इसलिए जरूरी मानी गई है।
क्योंकि आज के युग में हर व्यक्ति तकनीक से जुड़ा हुआ है वाहन, मोबाइल, लैपटॉप के बिना भी कोई काम संभव नहीं है छात्र हों या फिर घरेलू महिलाएं सभी के जीवन में तकनीक का खास महत्व है।
बतादें की 17 सितंबर को हीं वर्षो से विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है इसीलिए इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को विश्वकर्मा पूजा मनाया गया।
वहीं मौके पर धनुष विश्वकर्मा सूरज कुमार विश्वकर्मा, विनय कुमार विश्वकर्मा, विकाश विश्वकर्मा, श्यामलाल विश्वकर्मा, प्रेमजीत कुमार प्रजापति, श्रवन पासवान, लालमणि सिंह, बीरबल कुमार सिंह, उमेश यादव, चंदन पासवान सहीत अन्य दर्जनों श्रद्धालु पूजा में शामिल थे।