गोइंदी में कृष्ण जन्माष्ठमी पर किया गया सांस्कृति कार्यक्रम,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह क्षेत्र वासियों को दिया धन्यवाद।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रखंड अंतर्गत समस्त पंचायतो में बड़े हीं धूम-धाम के साथ विभिन्न पूजा कमिटीयों के द्वारा कृष्ण-कन्हैया का जन्म महोत्सव मनाई गई। वहीं ग्राम पंचायत गोइंदी में भी कृष्ण जन्माष्टमी हर्सोलाष के साथ धूम-धाम से मनाई गई।जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन श्री लखन कुमार यादव ने किया। जिसका मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिए और सभी ग्राम वासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दिया। साथ हीं उन्होंने अधूरे बच गए कार्यों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया।
पूर्व विधायक ने कहा कि जल्द ही सतनदिया नदी का कार्य आरंभ होगा और इस जगह पर पुल का निर्माण होगा। वहीं पूर्व विधायक श्री सिंह ने वर्तमान विधायक डॉ शशीभूषण मेहता की ओर निशाना साधते हुए कहा कि बूढ़े बैल कभी अच्छे हल खेतों में नहीं चला सकता हैं यदि ओ चलते भी हैं तो थक कर बैठ जायेंगे।
वर्तमान विधायक आपके क्षेत्र में भ्रमण करते ही नहीं है तो उनको क्या मालूम की ग्रामींण जनता की क्या समस्याएं हैं। इसी कारण से विकास नहीं कर पाए हैं इससे यह पता चलता है कि बूढ़े बैल और जवान बाछा में क्या अंतर है ये बाते क्षेत्र के जनता सब जानती है समय आने पर इसकी वो जवाब देंगे।
साथ ही उन्होंने कोरबा नाला को बांधकर गांव तक पानी पहुंचाने का भी ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा किया बता दें कि गोइंदी में बने उप स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर कि जल्द व्यवस्था को लेकर बात कहा। ग्रामीणों ने कई और समस्या को भी समाधान करने के लिए कहा तो पूर्व विधायक समाधान का आश्वासन दिया।
मौके पर मंचासीन लालमणि सिंह, केदार सिंह, सदेव सिंह, दशरथ सिंह, कन्हाई सिंह, आशीष ठाकुर, नंदलाल साव, गुड्डू ठाकुर, चंदन पासवान, मृत्युंजय कुमार पासवान सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।