भ्रष्टाचार में पलामू एक नम्बर पर यहां जेल में बंद कैदी व मृत व्यक्तियों से भी कराई गई थी मजदूरी,जांच कर बीडीयो ने किया कार्रवाई। 

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य में भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन तेज गति से पांव पसारने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। वहीं इस भ्रष्टाचारी बिमारी के चपेट में आने से नित्य दिन कोई न कोई विभाग से सीबीआई के हत्थे चढ़ कर सलाखों के पीछे धकेले जा रहें हैं। परंतु सुधार होने के बजाय भ्रष्टाचार और बढ़ता ही जा रहा है प्राइवेट काम तो है हीं लेकिन सरकारी कामों को भी बिना चढ़ावा चढ़ाएं कोई व्यक्ति सलाह तक नहीं देता है। आईए आपको ले चलते हैं झारखंड राज्य के एक ऐसा जिला में जहां सुंदरता कि कोई कमी नहीं है बस कमी है तो सिर्फ इस चीज की यहां मुर्दे भी करते हैं मजदूरी। वहीं तक नहीं जो जेल में बंद है वो भी करता है मनरेगा में काम इस जिला का नाम है पलामू जिला यहां के कुछ जनप्रतिनिधियों ने तो लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकारों को भी देते हैं चुनौती। कहते हैं न्यूज में जो छापना है छाप लो हमें घंटा फर्क नहीं है सब कोर्ट कचहरी थाना पुलिस को चंद मिनटों मे खरीद लेंगे। ऐसा हीं पलामू जिला के तरहसी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-गोइन्दी में लगातार भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जब की कोई ठोस और कड़ी कार्रवाई नहीं किया गया था। बतादें ग्राम पंचायत गोइंदी के मुखिया श्रीमती सरिता देवी सारे हदें पार कर के पैसों के लालच में आ कर आंख बंद करके कभी जेल में बंद व्यक्ति तो कभी मृतक व्यक्ति के खाते में भी डिमांड कर पैसे क्रेडिट कर दे रहीं है। जो अधिनियम 2005 के विरुद्ध है ऐसा हीं मामला एक बार गांव गोइंदी के मृतक जितेन्द्र पासवान के जॉब कार्ड 003/258 में योजना सरतेज पासवान के खेत में डोभा निर्माण वर्क कोड 25081 में डिमान्ड कर निकासी किया गया था। जब की इस व्यक्ति का मृत्यु 28 सितम्बर 2018 को हो गई थी और डिमान्ड 16 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक भरा गया है। इसी प्रकार से जेल में बंद प्यारी सिंह पिता रघुनाथ सिंह का जॉब कार्ड 003/216 में डिमान्ड करके अवैध निकासी किया गया। योजना का नाम पंकेश कुमार यादव के खेत में 60x60X10 का डोभा निर्माण वर्क कोड-2065513 जो 16 मार्च 2023 को 1422 रुपये का निकासी किया गया है यह मनरेगा अधिनियम के विरुध है। वहीं बिद्दुत कुमार यादव, रौशन यादव सहित दर्जनों लोगों ने डीडीसी पलामू से कार्रवाई कि मांग किया था। तब जाकर डीडीसी पलामू के आदेशानुसार तरहसी बीडीयो सच्चीतानंद महतो जांचकर गोंइंदी मुखिया सरिता देवी, पंचायत सचिव श्यामसुंदर सिंह, रोजगार सेवक आलोक रंजन, महिला मेठ सुनीता देवी, सुमन देवी, लाभूक धर्मराज सिंह, प्रकाश कुमार यादव पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।

पलामू न्यूज Live

“तरहसी से उदित कुमार का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें