पलामू के निजी नर्सिंग होम में हो रहे मौतों की जांच को सिविल सर्जन ने कर दिया है शुरुआत दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के निजी नर्सिंग होम कि बढ़ती मनमानी के चलते गरीब लोगों कि जा रही है जान। हर जगह कुकुरमुत्ते की तरह निजी नर्सिंग होम तो रोज खुल रहा है लेकिन इलाज के नाम पर मोटी रकम लेकर गरीब लाचार निर्दोष लोगों कि जान लिया जा रहा है। उदाहरण स्वरुप फिलहाल पांकी में 30 अगस्त 2023 को एक निजी नर्सिंग होम ने एक प्रसूति महिला की जान ले लिया है। निजी नर्सिग होम के उपर मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है साथ ही जिले के सिविल सर्जन को भी इसकी जानकारी देकर जांच करने को कहा है।
जिसे जांच करने पलामू के सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को पांकी पहुंचे और साथ में पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था मे कमी देख कर पांकी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अविलंब उसे सुधारने का निर्देश दिया।
वहीं पत्रकारों को पलामू सीएस ने बताया की बीते 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार को पांकी के एक निजी नर्सिंग होम मे इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी। इसी मामले की जांच के सिलसिले मे वह पांकी आये हैं साथ ही कहा जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई होगी।
वहीं दोषी सहिया को चयनमुक्त करने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया व प्रखंड प्रमुख को पत्राचार किया जाएगा। प्रसूता महिला के स्वजनों के आरोपों व एएनएम के संलिप्तता से संबंधित जांच की जाएगी।
निजी नर्सिंग होम मे मौत की मामले मे दोषी पाये जाने पर एमओयू रद्द कर दोषियों पर कडी़ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ममता वाहन की सेवा प्रसूता महिलाओं को मुफ्त मे देनी है परंतु ममता वाहन चालक के द्वारा राशि प्राप्ति की रसीद भी दी गई है।
ऐसे मे ममता वाहन को मिलने वाली राशि को रोकी जाएगी साथ ही ममता वाहन के मालिक का एमओयू रद्द की जाएगी।