मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के बरांव में हुए कार दुर्घटना से मृतक व घायलों के प्रति दु:ख जताया है कहा उनके परिजनों के साथ वो खड़ा हैं। 

पलामू न्यूज Live// पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांव चढ़वना के पास नशे में धूत कार चालक ने दर्जनों भर लोगों को रौंद दिया। जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं घायलों में एक व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक थी जो इलाज के दौरान मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया अभी तक इस घटना में चार लोगों कि मौत हो चुकी है। यह घटना सोमवार के मध्यरात्री की है चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग के चढ़वना के पास घटी है सभी घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा निवासी वशिष्ठ महतो का पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया उसका पोता रोहित कुमार (चाचा-भतीजा) व कोटा निवासी मधु मेहता शामिल हैं। इनकी मौत घटनास्थल पर ही हुई है साथ ही एक जख्मी आज मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना के संबंध में नरसिंहपुर पथरा निवासी जसेंद्र महतो ने चैनपुर थाना में मंगलवार को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे के आस-पास बरांव के टोला चढ़वना पहाड़ी बाबा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला हो रहा था। जिसे देखने रोहित कुमार, जोगेंद्र महतो, उदल महतो वशिष्ठ महतो, ग्राम भैरवा दीनानाथ महतो उर्फ मधु कोटा थाना डंडा जिला गढ़वा, निलेश प्रसाद चौरसिया नगवा, बिंदल प्रसाद नगवा, छोटू चौधरी कोटो, विश्वजीत विश्वकर्मा सहित दर्जनों भर लोग साथ में जा रहे थे। इसी क्रम में एक कार JH 01 FF 9784 गढ़वा की तरफ से तेज रफ्तार में आया और चढ़नवा मोड़ के सामने जानबूझ कर रोहित कुमार, जोगिंदर महतो उर्फ उदल, दीनानाथ महतो उर्फ मधु, निलेश प्रसाद चौरसिया, बिंदल प्रसाद, छोटू चौधरी विश्वजीत विश्वकर्मा को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन भागने के क्रम में ग्राम तालापारा के पास बिजली के पोल से जा टकराया कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना घटना स्थल पर पहुंच कर रात को ही घायलों को हांस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं चैनपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि गाड़ी मालिक व चालक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है इसकी छानबीन की जा रही है। घायलों से मिलने के बाद स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि चढ़नवा टोला में पहाड़ी बाबा के पास सावन के अंतिम सोमवार की खुशी में मेला एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ विधायक चौरसिया ने मुख्यमंत्री से प्रत्येक मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये और घायलों को इलाज एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग की है। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को आधिकारिक एक्स ( पूर्व ट्विटर) हैंडल पर शोक संदेश में दिवंगत लोगों के मरने पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हम परिजनों के साथ खड़ा हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें