पांकी विधानसभा के युवाओं के साथ मित्रता का संबंध है, किसी भी खेल में हार के आगे जीत है-ओंकारनाथ जायसवाल।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पांकी विधानसभा के युवाओं का आने वाला कल आपका है युवा कमर कस लें और एकजुटता के साथ इस विधानसभा में राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी तय करें। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही वे अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। पांकी के होंटाई पंचायत के ग्राम भंवरदास में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट विजेता भंवरदास ए टीम को सील्ड प्रदान करने के बाद श्री जायसवाल ने कहा कि हार और जीत जीवन का पहलू है इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में ओंकार नाथ जायसवाल का सभी युवाओं के साथ मित्रता का संबंध है।
मित्र को उदास होने नही देगा इसलिए जो टीम हारे हैं उन्हें उदास होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जो हारता है वही एक दिन जीतता है।
मालूम हो कि इस फुटबाल टूर्नामेंट में कई टीमों ने भाग लिया था अंतिम मैच भंवरदह ए बनाम भंवरदह बी के बीच खेला गया जिसमें भंवरदह ए टीम विजय हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन कर्ता प्रकाश सिंह, छोटू राम ,और उनके सहयोगियों ने मिलकर प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के गौतम गुप्ता, लालू यादव, आरिफ अंसारी, वीरेंद्र प्रजापति, मुखिया पति सहदेव राम, सतीश प्रजापति, संजय राम, वीरेंद्र राम, नारायण यादव।
बैजनाथ यादव के अलावा श्याम बिहारी उरांव, रविंद्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में युवा और ग्रामींण शामिल थे।