पलामू के सड़को में जलजमाव से निजात पाने के लिये कीचड़युक्त पानी मे बैठ विरोध प्रदर्शन का शुरूआत।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर (लेस्लीगंज) के लेस्लीगंज धनगांव सतबरवा मुख्य मार्ग का मामला है। सड़को में जगह जगह भरे कीचड़युक्त पानी एवं खराब सड़को की मरम्मत को लेकर दिलीप तिवारी के नेतृत्व में कुछ युवकों ने सड़क में भरे कीचड़युक्त पानी में बैठकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश किया है। बतादें विरोध जाता रहे युवाओं का कहना है कि सरकार सड़क के किनारे नाली बनवाकर पानी के निकास की व्यवस्था करें या फिर सड़क को ऊंचा करे ताकि पानी की निकासी हो सके।
आज हालत यह है कि सड़क में गढ्ढे और पानी कीचड़ भरे होने के कारण आये दिन दुर्घटना होता रहता है। फिर भी न प्रशासन का और न स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ध्यान।
सड़क समस्या की ओर है यह स्थिति सिर्फ एक सड़क की नही बल्कि सभी ग्रामींण सड़कों की है।
आपको जानना जरूरी है कि इस सड़क से छोटी-बड़ी प्रत्येक दिन हजारों गाड़ियां गुजरती है वहीं जलजमाव स्थल के दोनों तरफ कई तरह की दर्जनों दुकानें हैं। सबसे अहम बात तो यह है।
कि इस जलजमाव के बीचोबीच सड़क के बगल मे दो प्राइवेट हॉस्पिटल और एक बच्चे का स्कूल भी चलता है जिससे प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों और मरिजो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वहीं जलजमाव सड़क के बीचों-बीच बैठा सख्त का नाम दिलीप तिवारी है यह एक समाज सेवी व्यक्ति है इससे मिडिया के द्वारा जब बात की गई की गंदी पानी जलजमाव सड़क के बीचो बीच आप क्यों बैठे हैं।
आप तो इस पंचायत का निवासी भी नहीं है इससे आपको क्या फायदा है। आप क्या साबित करना चाहते यहां बैठ कर तो उन्होंने कहा कि मेरा घर इस पंचायत में नहीं है लेकिन इस प्रखंड में है मैं दिलीप तिवारी कीर्तो गांव का निवासी हूं।
नीलांबर-पितांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड मुख्यालय आने के लिए इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। इस जल जमाव की मुसिब से उबरने के लिए हमने बहुत इंतजार किया लेकिन किसी ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।
तब खुद जल जमाव सड़क के बीचों-बीच जाकर धरने पर बैठ गया इस काम को इस पंचायत के जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था ये बातें वहां मौजूद लोगों ने कहा ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन्हें देखकर कई लोग भी इस प्रदर्शन में मौके पर मौजूद होकर उन्हें साथ दिया आगे देखना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन क्या करती है इसके लिए देखते रहिए अगला अपडेट।