पलामू जिला के मेदिनीनगर में लगे डिजिनीलैंड मेला के मिना बाजार मात्र 10 रुपया इंट्री फीस में घुम सकते हैं मेला प्रबंधक ने दी जानकारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर के दुर्गा बाड़ी व अग्रसेन भवन के बगल में कोयल नदी के तट पर पुराना झूलन मेला फील्ड में न्यू डिज्नीलैंड पारंपरिक मेला का इस बार आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी मेले के आयोजनकर्ता लवकुश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग दूर दराज से काफी संख्या में मेले का आनंद उठाने आ रहे हैं। वहीं आपको बता दे कि मेला में इस बार सुरक्षा व्यवस्था का काफी तगड़ा इंतेजाम किया गया है।
मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा के साथ जगह-जगह पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है।
वहीं इस मेले के आकर्षण केंद्र दिल्ली का न्यू संसद भवन की आकृति बनी हुई है जहाँ से गुजरने के बाद लोग खुद को सेल्फी लेने से नही रोक पा रहे हैं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मेले में सभी वर्गों का खासा ख्याल रखा गया है।
मात्र 10 रुपये के इंट्री फी के साथ आप मीना बाजार का मजा उठाते हुए खरीदारी कर सकते है।
वहीं दूसरी ओर अलग-अलग झूलों का भरमार है जैसे बड़ा टावर झूला जिसका टिकट 50 रुपया है मौत के कुआं का टिकट दर 40 रुपया है। मेले में ड्रेगन है जो 50 रुपया टिकट दर है।
नाव झूला का 40 रुपया तो ब्रेक डांस का 50 रुपया टोरा टोरा का 50 रुपया जादूगर का 30 रुपया टिकट दर निर्धारित किया गया हैं।
मेले में और अन्य मनोरंजन के लिए कई चीज लगाए गए है जिसका लुफ्त आप उठा सकते हैं।
साथ हीं बच्चों के लिए छोटा झूला, मिकी माउस, मारुति झूला, बोटिंग आदि की भी व्यवस्था की गई है।
मौके पर मुख्य आयोजक लवकुश कुमार, मुख्य संरक्षक व्यवस्थापक सुनील कुमार, मथुरा प्रसाद, राहुल कुमार उर्फ छोटू आदि लोग मौजूद थे।